CU-CHAYAN: 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में नौकरी पाने का सिस्टम हुआ आसान…UGC ने एकीकृत पोर्टल CU चयन किया लॉन्च
CU-CHAYAN: यूजीसी ने सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए नया रिक्रूटमेंट सिस्टम बनाया है. अब उम्मीदवारों को नौकरी के लिए अलग-अलग अप्लाई नहीं करना होगा। यूजीसी ने शिक्षकों की भर्ती के लिए एकीकृत पोर्टल 'सीयू चयन' लॉन्च किया। आइए जानते हैं कि इस पोर्टल से क्या फायदे मिलेंगे?
CU-CHAYAN नाम से UGC ने एक से केंद्रीकृत पोर्टल की शुरूआत की है. इससे अलग अलग यूनीवर्सिटीज में अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में जो कंडीडेट्स केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी पोजिशंस के लिए अप्लाई करना चाह रहें हैं तो उनको अब देश के सभी 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हर टीचिंग से जुड़े पोस्ट की जानकारी एक ही पोर्टल पर अब आसानी से मिलेगी।
ऑनलाइन पोर्टल से क्या होगा फायदा ?
UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार के मुताबिक, अब कंडीडेट सीधे
पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके माध्यम से देश की सभी 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षक भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी. 3 मई से इस पर आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी इसी पोर्टल के जरिए आने वाले आवेदनों चयन पोर्टल पर हर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से शॉर्टलिस्ट करेंगे और इंटरव्यू के लिए हर विभाग की भर्ती, विज्ञापन समेत पूरी कैंडिडेट को बुलाएंगे।
- चयन पोर्टल शुरू होने से अब जो भी आवेदक केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहा होगा उन्हें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्राप्त होगी।
- आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत हमारे भारत में कुल 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय है। जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- CU Chayan Portal एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म है। यानी की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी प्राप्त करने हेतु एक ही जगह (CU Chayan) से ही आवेदन किया जा सकेगा।
- जो कोई भी CU Chayan Registration करेगा उन्हे पर्सनल डैशबोर्ड प्राप्त होगा। जहा पर वो अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकता है।
- इतना ही नहीं बल्कि यह पोर्टल केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी पर्सनल डैशबोर्ड प्रदान करेगी।
- भारत में मौजूद सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को सीयू चयन पोर्टल की मदद से आवेदक द्वारा किए गए आवेदन की रियल टाइम ट्रैकिंग देखने को मिलेगी।
- आवेदक भी उनके द्वारा की गई एप्लीकेशन ट्रैकिंग भी रियल टाइम में देख सकता है।
- CU Chayan Website पर एक फीचर ऐसा भी जिसे सब्सक्राइब करके आप जब भी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती जारी होती है तब आपको ईमेल द्वारा नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया ?
- आवेदन करने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन के साथ मोबाइल फोन या डेस्कटॉप/लैपटॉप होना चाहिए ।
- आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को अपने डिवाइस में फॉलो करें :
- CU चयन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल की विजिट करनी होगी।
- होम पेज पर आपको 3 डॉट के विकल्प में Register के विकल्प।पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर लेना है। जैसे की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
- सभी जानकारी दर्ज होने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
( ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रहे आदर्श पांडे ने लिखी है)