मोबाइल ब्लास्ट होने से पहले ऐसे हो जाएं सावधान…जानिए किन बातों का रखें ध्यान..?
मोबाइल इन दिनों सभी की जरूरत बन चुका है पर आजकल लोग हर समय अपने मोबाइल फ़ोन में बिजी रहते है. मोबाइल ब्लास्ट होने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. हाल ही में केरल के त्रिशूर में एक 8 साल की लड़की फ़ोन में वीडियो देख रही थी, तभी अचानक उसके हाथों में फ़ोन फट गया जिससे उसकी जान चली गई। आइए जानते हैं कि मोबाइल में ब्लास्ट क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है?
मोबाइल में ब्लास्ट…सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन मोबाइल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में ऐसा एक मामला केरल के त्रिशूर में हुआ था जिसमें एक बच्ची की जान तक चली गई।
मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं
केरल के त्रिशूर में तीसरी कक्षा में आठ वर्षीय लड़की रात के समय फ़ोन में वीडियो देख रही थी, जब उसके हाथों में फ़ोन फट गया। किसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों के इलाज के बाद उसकी जान चली गई.
एक बुजुर्ग का फ़ोन उनकी जेब में रखा हुआ था, अचानक उनका मोबाइल फट गया जिसके बाद उन्होंने फोन जेब से बाहर फेंक दिया तब तक वे आग की चपेट में आ चुके थे ।
मंहगे और सुरक्षित माने जाने वाले एप्पल के आईफोन में भी ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था।
ओडिशा में नोकिया फोन में विस्फोट होने से एक लड़की की जान चली गई। पंजाब के फिरोजपुर में मोबाइल की बैटरी फटने से फोन जलकर राख हो गया. इस हादसे में बाल बाल बचे
राजस्थान के बूंदी में अचानक फोन की बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया तो वहीं राजस्थान के ही झालावाड़ जिले में गेम खेलने के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने से एक दूसरा बच्चा भी झुलस गया।
इस तरह की घटनाएं देश भर से सामने आ रही हैं जिसके बाद ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर मोबाइल में ब्लास्ट क्यों होता है और इसके इस्तेमाल को लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए, आइए जानते हैं.
क्यों होता है मोबाइल में ब्लास्ट?
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर स्मार्टफोन की बैटरी ओवरहीट होने के कारण फट जाती है. लोग घंटों तक मोबाइल चलाते रहते हैं जिसकी वजह से फोन गरम होने लगता है तब रासायनिक प्रतिक्रिया होती, जिसके चलते अंदर बैट्री का तापमान बढ़ने लगता है और अंदर दबने लगती है। इसके अलावा भी फ़ोन ब्लास्ट होने के कई कारण होते हैं…जैसे
- निरंतर फ़ोन इस्तेमाल करने से उसकी बैट्री का तप जाना
- अत्यधिक फ़ोन चार्ज करना किसके कारण ओवरहेटिंग, ओवरचार्जिंग हो सकती है।
- कभी कभी खराब चार्ज के चलते भी फ़ोन में खराबी आ सकती है ।
- बैट्री निर्माण दौरान जब इन्सुनलेशन टेप, प्लास्टिक स्ट्रीप या फिर रबर स्ट्रीप की पेस्टिंग में खराबी के चलते भी फट सकता हैं।
- प्रोसेसर ओवरलोड हो जाने के चलते फ़ोन अक्सर चलना बंद हो जाते है, या उससे ओवरहिट कर देते है।
- थर्मल लॉक का फ़ोन में काम ना करने के चलते भी ऐसा हो सकता है।
किन बातों का रखें ध्यान
- अगर मोबाइल पानी में गिर गया है तो उसे चार्जिंग पर न लगाएं।
- बैटरी खराब हो गई हो तो ओरिजनल ब्रांड की बैटरी का प्रयोग करें।
- लंबे समय तक फोन को चार्जिंग में न लगाएं. मोबाइल की बैटरी 80 से 85% तक चार्ज करना अच्छा होता है।
- कई लोग रात भर मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसा न करें इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।
- मोबाइल का लंबे समय तक उपयोग करने से बचें. मोबाइल को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. घंटों तक बात करने, गेम खेलने या मूवी देखने से भी मोबाइल हीट होने लगता है जिससे उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है।फोन चार्जिंग पर लगाकर म्यूजिक नहीं सुनें. कभी भी चार्जिंग के दौरान फोन का प्रयोग नहीं करना करना चाहिए ।
- मोबाइल को सोते समय अपने तकिया के नीचे या बिलकुल पास में नहीं रखें. थोड़ा दूर रखें
- ओरिजिनल चार्जर का प्रयोग करें जिस ब्रांड का फोन है उसी का चार्जर यूज करें। डुप्लीकेट चार्जर से ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.
( ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही वंशिका ने लिखी है)