मॉनसून..कमिंग सून: केरल में फुहारों के साथ मॉनसून ने दी दस्तक…जानिए आपके शहर में मॉनसून आएगा कब तक?
मॉनसून सबसे पहले केरल मेें आता है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 जून को केरल में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ये एक हफ्ते की देरी से केरल में पहुंचा है. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक देश भर में मॉनसून कब तक पहुंचेगा?
मॉनसून की केरल में एंट्री हो गई है. केरल के लोगों को बारिश की फुहारों से गर्मी से राहत मिल गई है लेकि उत्तर भारत के लोग जून की इस गर्मी से बेहाल है. यहां सबको मॉनसून का बेसब्री से इंतज़ार है.
केरल में मॉनसून की दस्तक
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक हफ्ते की देरी से केरल में पहुंच गया है. सामान्य तौर पर मॉनसून वहां पर 1 जून के आस-पास आ जाता है लेकिन इस बार 8 जून को आया है. अब संभावना है कि आने वाले 26 दिनों तक बारिश हो सकती है।
लू-गर्मी से बेहाल, बारिश का इंतजार
केरल के लोगों को बारिश से राहत मिली है तो बाकि जगहों में लोग भीषण गर्मी और लू से बेहाल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में और तेज लू चल सकती है. यहां पर मॉनसून अभी इंतजार करवाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ़ रहेगा और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. उत्तर भारत में आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकले तो सर ढक कर निकले और और ज्यादा से ज्यादा पानी पियें।
मॉनसून..कमिंग सून
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के 10 -12 जून के बीत महाराष्ट्र में पहुंचने की संभावना है वहीं इसके बाद मानसून बिहार की सीमा से टकराएगा।
इसके बाद ये आगे बढ़ते हुए यह 15 जून को गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में पहुंचेगा। इसके बाद मानसून 20 जून को गुजरात के अंदरूनी इलाकों, मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में 25 जून तक और दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 30 जून तक मानसून के आने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि 8 जुलाई तक मानसून पूरे देश में आ जाएगा। वहीं दक्षिणी अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक चल रही हैं, जिससे मानसून प्रभावित हो सकता है।
(ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही NISHA ने लिखी है)