‘अदिपुरुष’ फिल्म से विवादित डायलॉग्स हटाए जाने का एलान…जानिए फिल्म को लेकर क्यों छिड़ा घमासान..?
अदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग्स पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जहां एक ओर सोशल मीडिया में बॉयकॉट की मुहिम शुरू हो गई थी तो छत्तीसगढ़ में फिल्म बैन करने की भी मांग होने लगी थी, देश में ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर विवाद हुआ. नेपाल में तो इस फिल्म के साथ साथ अन्य रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों को बैन कर दिया गया है। इसके बाद अब विवादित डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया गया है।
‘अदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग्स पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जहां एक ओर सोशल मीडिया में बॉयकॉट की मुहिम शुरू हो गई थी तो छत्तीसगढ़ में फिल्म बैन करने की भी मांग होने लगी थी, देश में ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर विवाद हुआ. नेपाल में तो इस फिल्म के साथ साथ अन्य रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों को बैन कर दिया गया है।
विरोध की वजह
इस फिल्म के विरोध को पहले तो कुछ लोगों की साज़िश बता कर डिफेंड करने की कोशिश हुई लेकिन फिर भी जब विरोध कम नहीं हुआ तो फिल्ममेकर्स की तरफ से आज एलान किया गया कि विवादित डायलॉग्स को हटाया जाएगा।
यह फिल्म पहले भी अपने, VFX, को लेकर काफी चर्चा में रही, वही रिलीज के बाद भी यह टॉपिक थमा नहीं, बल्कि इसके साथ ही साथ, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लोगो ने बड़ा मजाक उड़ाया।
लोगो का कहना रहा कि, “ये फिल्म रामायण के नाम पे एक मजाक थी, लोगो के श्री राम के प्रति के प्रेम भाव के साथ खेला गया”। तो वहीं, फिल्म में बोले गए कई डायलॉग्स, जैसे “तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, घर तेरे बाप का, तो जलेगी भी तेरे बाप की”, या चाहे फिर, “ये तेरी बुआ का बगीचा” वाली जैसी कई लाइन जो इस फिल्म में कही गई, जिसके बाद लोगो ने खूब निंदा की।
जहां कुछ लोगो को यह फिल्म पसंद आई, वही कई मात्रा में लोगो ने इस फिल्म को “बॉयकॉट” करने तक की बात की। इस फिल्म को हिंदू धर्म पर धब्बा माना। इसकी तुलना दूरदर्शन पर आई लोकप्रिय रामायण से तुलना की गई।
इस फिल्म में VFX का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसपर लोगो की राई बिल्कुल एक तरह की रही, चाहे रावन के दस सर दिखाने की बात हो, या फिर मेघनाद के शरीर पे टैटू दिखाने की हो। लोगो का कहना है, “की मेघनाद तो मानो एक टैटू आर्टिस्ट हो जिसके चलते उसके शरीर पर टेटूस दिखाए गए”, और रावन के बालो के लुक को विराट कोहली के बालों के लुक से कंपेयर किया गया। इसके साथ ही साथ, इस फिल्म में श्री राम और माता सीता के लिऐ दो गाने दिखाए गए, जिसको फिल्म के अनुसार, बहुत गलत देखा जा रहा है।
रामायण के चरित्रों द्वारा टपोरी डायलॉग्स बुलावना लोगों को पसंद नहीं आया तो घमासान होना लाजिमी था जिसका असर हुआ कि विवादित संवाद को हटाने का एलान किया गया है. उम्मीद है कि अब विवाद थम जाएगा.
वंशिका