टेक-गैजेट्स-ऑटो
मोबाइल का डाटा बहुल जल्द हो जाता है खर्च…जानिए कैसे करें चेक…कैसे करें कंट्रोल?
मोबाइल में डाटा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर डाटा जल्द खर्च हो जाता है. अब अगर आपको कुछ जरूरी ऑफिस का काम करना है तो डाटा खत्म हो जाने के कारण नहीं कर पाएंगे ऐसे में डाटा कहां खर्च हो रहा है इसे कैसे कैसे कंट्रोल कर सकते हैं, आइए जानते हैं
मोबाइल आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन में लोग अपनी जरूरत के अनुसार 1 जीबी से 5 जीबी तक के डाटा का रिचार्ज कराते हैं । सोशल मीडिया चलाना हो या फिर यूट्यूब वीडियो देखना हो, चाहे बच्चों को पढ़ाई करनी हो या फिर हमें ऑफिस का काम करना हो, डाटा की जरूरत हर काम में पड़ती है।
ऐसे में कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि मोबाइल का डाटा इतनी जल्दी कैसे खर्च हो गया। अब अगर ऐसे में आपको ये पता चल जाए कि आपका डाटा कहां पर ज्यादा खर्च हो रहा है और इसे कैसे कंट्रोल करें तो कितना अच्छा रहेगा.
कैसे करें चेक?
- डाटा चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद यहां पर आपको Network का ऑप्शन दिखेगा वहां पर सिम 1 और सिम 2 दिखाई देंगे।
- अब उस सिम को सेलेक्ट करें जिसमें आप डाटा चलाते हैं उस पर डाटा यूसेज का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां से आप चेक कर सकते हैं कि किस ऐप पर कितना डाटा खर्च हुआ है.
- इसके बाद आप ये चेक कर सकते हैं कि कौन-सी ऐप पर कितना डाटा खर्च हो रहा है। इसमें आपको बिलिंग साइकिल, डाटा यूसेज लिमिट संबंधित जानकारी मिलेगी। यहीं से आप डाटा कंट्रोल कर सकते हैं.
- एंड्रायड और आईफोन में भी इस तरह से डाटा चेक कर सकते हैं. सबसे ज्यादा डाटा वीडियो देखने और डाउनलोड करने पर खर्च होता है. इसलिए मोबाइल डाटा बचाने के लिए सिर्फ बेवजह के रील्स, वीडियोज को देखने से बचे और डाउनलोड भी न करें. सिर्फ जरूरी चीजों पर ही डाटा खर्च करें.
- अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में डाटा की कीमतें सस्ती है और मार्केट में कंपटीशन की वजह से टेलीकॉम कंपनियां डाटा के दाम को कम करती है ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स बन सकें लेकिन इससे आपको लत लगाने की कोशिश की जाती है जिससे मोबाइल आपका इस्तेमाल करने लगता है जबकि आपको अपनी जरूरत के अनुसार मोबाइल का प्रयोग करना चाहिए