एजुकेशन / करियर
यूपी पॉलिटेक्निक: एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का एलान..ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपी पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग और फार्मेसी जैसे कई कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम से होता है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद इस साल 26 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, इसके लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है, आइए जानते हैं.
यूपी पॉलिटेक्निक में टेक्निकल कोर्सेज की अच्छी और सस्ती पढ़ाई होती है. यूपी के कई जिलों में राजकीय पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट हैं जिनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे इंजीनियरिंग के कई ट्रेड्स, कंम्प्युटर साइंस, फार्मेसी जैसे कई रोजगारपरक कोर्स होते हैं. इस साल इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम की तारीखों का एलान हो गया है.
कैसे करें एडमिड कार्ड डाउनलोड?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) को यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 16 जुलाई 2023 थी, लेकिन किसी कारण से इस दिन जारी नहीं हो सका तो अब किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर नजर रखनी होगी.