टमाटर बेचकर तेलंगाना का एक किसान हुआ मालामाल…1 महीने में 1.80 करोड़ रुपए कमाकर हुआ खुशहाल
टमाटर की महंगी कीमतों ने एक ओर घर का बजट बिगाड़ दिया है तो दूसरी तरफ इसी टमाटर से किसान करोड़पति बन रहे हैं. तेलंगाना का एक किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है. उसने 1 महीने में 1.8 करोड़ रुपए कैसे कमाए हैं, आइए जानते हैं.
टमाटर बेचकर ये किसान बन गया करोड़पति, महीने में 1.8 करोड़ कमाए; एक तरफ टमाटर की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है तो दूसरी तरफ यही टमाटर करोड़पति बनने का जरिया बन गया है.
किसानों ने कमाए करोड़ रुपए
हाल ही में किसानों द्वारा टमाटर बेचकर अमीर बनने की कई खबरें आई हैं। इसी कड़ी में अब टमाटर तेलंगाना के किसानों के लिए सोना साबित हुआ है. एक हफ्ते पहले पुणे के नारायणगंज में रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने में 13,000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उनके पास 18 एकड़ कृषि भूमि है.
उन्होंने अपने बेटे और बहू की मदद से 12 एकड़ में टमाटर उगाए ,कारोबारी के पास अभी 4 कैरेट और टमाटर है और वो अपनी कमाई को 3.5 करोड़ तक ले जाना चाहते हैं. किसान ने बताया कि अभी हमारे पास 4 हजार कैरेट के स्टॉक है. अगर गिनती की जाए तो इस साल हमारी कमाई 3.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
उन्होंने कहा, हमारा परिवार इस काम से खुश है और बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा, बड़ों का आशीर्वाद और पत्नी की मदद के बिना यह संभव नहीं था. मेरी पत्नी भी खेत में मेरे साथ काम करती है. टमाटर के लिए जो कीमत मिली है उससे सभी खुश हैं.
उन्होंने कहा कि जहां भारी बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ, वहां मैंने फसल को मौसम संबंधी किसी भी बदलाव से बचाने के लिए जाल का इस्तेमाल किया. किसान ने बताया कि उन्होंने इस सीजन में 15 अप्रैल से आठ एकड़ में टमाटर की खेती की है और 15 जून से पैदावार शुरू हो गई है.
200 रु. किलो तक बिक रहा है टमाटर
देश के कई इलाकों में भारी बारिश से टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से बाजर में टमाटर की कीमतें 200 रु. प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. इसके बाद सरकार हरकत में आई.अब सरकार ने थोक कीमत 70से 80 रुपये प्रति किलो तय कर दी है.
( ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही निशा ने लिखी है)