दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7547 पदों पर होगी भर्ती…जानिए कैसे करें तैयारी…कैसे करें अप्लाई?
दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. दरअसल दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए SSC ने नोटिफिकेशन निकाला है जिसके मुताबिक पुरुषों के लिए 5056 पद और महिलाओं के लिए 2491 पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या है क्या है सिलेक्शन प्रासेस?
दिल्ली पुलिस में पुलिस की नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी SSC की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑन-लाइन अप्लाई कर सकते है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
संस्थान– दिल्ली पुलिस
पद– कांस्टेबल
पदों की संख्या– कुल 7547 पद जिनमें से पुरुषों के लिए 5056 पद और महिलाओं के लिए 2491 पद हैं।
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इससे अधिक योग्यता वाले भी आवेदन कर सकते हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
आयु सीमा– 18 से 25 वर्ष, सरकारी नियमानुसार विभिन्न वर्गों में आयु सीमा में छूट मिलेगी
परीक्षा फीस- महिलाओं और एससी एसटी के लिए कोई फीस नहीं है जबकि जनरल कंडीडेट्स के लिए 100 रु. फीस है जिसे ऑन-लाइन (यूपीआई, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि) से पेमेंट किया जा सकता है.
सिलेक्शन प्रासेस– कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा होगी. भर्ती प्रक्रिया में सीबीटी मोड(कंप्यूटर आधारित परीक्षा) होगी। CBT मोड परीक्षाा दिसंबर 2023 में आयोजित होगी।
लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी 100 प्रश्न होंगे जिसमें 50 प्रश्न जीके और करेंट अफेयर्स, रीजनिंग के 25 सवाल, नुमेरिकल के 15 सवाल और 10 प्रश्न कम्प्युटर पर आधारित होंगे. कुल डेढ़ घंटे यानि 90 मिनट की समय सीमा होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 यानि एक चौथाई नंबर काट लिए जाएंगे.
लिखित परीक्षा में पास हुए कंडीडेट्स का फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों की दिल्ली पुलिस में ज्वाइनिंग कराई जाएगी.
लास्ट डेट– 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। वहीं 3 से 4 अक्टूबर तक आप अपनी एप्लिकेशन को अपडेट कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें :
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Final_Notice_CEDP2023_01092023.pdf