अटल आवासीय विद्यालयों में मिलेगी श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा…जानें किस तरह से मिलेगी रहने-खाने और पढ़ने की सुविधा
अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरूआत करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के आलावा कोरोना काल में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों को इन स्कूलों में एडमिशन दिया जायेगा. इन स्कूलों में 6ठी से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों को मुफ्त आवासीय और भोजन की सुविधा के साथ सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षित किया जाएगा
अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दी है. योगी ने आज लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालयों के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को एडमिशन किट दिया.
श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी सबसे अच्छी शिक्षा-योगी
इस दौरान सीएम योगी ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि ये योजना श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि है और दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित है.
मुख्यमंत्री के मुताबिक पहले चरण में इन विद्यालयों को राज्य के 18 कमिश्नरी में खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों को योजना के दूसरे चरण में बाकी 57 जिलों में भी खोला जाएगा जिसमें सामान्य बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के निर्माता होते हैं. इसलिए उनके बच्चों को सही शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक विद्यार्थियों को रहने खाने और पढ़ने की सुविधा दी जाएगी. इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न के तहत पढ़ाई होगी। इन विद्यालयों में कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को भी एडमिशन दिया जायेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय से 6 साल तक पढ़ाई करने के बाद जब विद्यार्थी यहां से निकलेगा तो उसकी सोच लकीर के फकीर की तरह नहीं होगी क्योंकि इन स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई को नई शिक्षा नीति के तहत कराया जाएगा. उनकी सोच में बदलाव लाया जाएगा. यहां से छात्र स्वावलंबीन का पाठ पढ़ेंगे. उनकी पढ़ाई में अभिनव प्रयोग लाया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपको कैसे आवेदन करना हैं, आइए जानते हैं
• सबसे पहले उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• होम पेज में इस योजना का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
• इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, उसे अपने जिले का चयन करें, इसमें आधार संख्या जैसी अन्य मांगी गई जानकारी भरें
• अपलीकेशन फॉर्म को भरें और मांगे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म सबमिट करें