गदर 2 का सांसदों पर चढ़ा खुमार…नए संसद भवन में इन 3 दिनों तक फिल्म दिखाएगी जाएगी पहली बार
गदर 2 का दर्शकों पर जमकर खुमार चढ़ा तभी तो बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ये फिल्म गदर मचा रही है. अब इसका असर सांसदों तक पहुंच गया है. दरअसल ये फिल्म नए संसद भवन में 3 दिनों सासंदों को दिखाई जाएगी
गदर 2 फिल्म की स्क्रीनिंग नेताओं के लिए की जा रही है. 25 अगस्त से 3 दिनों के लिए नए संसद भवन ये फिल्म दिखाई जाएगी. दरअसल गदर2 ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है |
बॉक्स ऑफिस मच रहा गदर…संसद तक हुआ असर
इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते में 419.10 करोड़ रुपये कमा ली है. ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन रही है.
रिलीज होने के 15 दिन बाद भी थियेटर्स में दर्शकों की भीड़ कम नहीं हो रही. देशभर में सनी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है.
अब इसका असर संसद तक पहुंच गया है. दरअसल गदर2 अब नए संसद भवन में भी दिखाई जा रही है. 25 अगस्त 2023 ये तीन दिनों तक ये फिल्म सांसदों को दिखाई जाएगी.
गदर 2 फिल्म संसद भवन में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म बनकर इतिहास रचने जा रही है। गदर 2 की 25 अगस्त यानि शुक्रवार को सुबह 11 बजे पहली स्क्रीनिंग शुरू हुई. इस फिल्म के 5 शो आने वाले तीन दिनों तक चलेंगे। लोक सभा सदस्यों के लिए दिन में कुल पांच शो होंगे. इस बात की पुष्टि फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज ने कर दी है.
साल 2001 में रिलीज हुई थी गदर
गदर..एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी. उस समय ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. गदर 2 इसी का सीक्वल है. दोनों फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और मेन स्टार कास्ट भी सेम है.
पहली गदर की तरह गदर 2 में भी सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाएं हैं. अमरीशपुरी की जगह इस बार मनीष वाधवा ने फिल्म में विलेन का रोल निभाया है.
इसके साथ ही सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया है | 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह के रोल मै सनी देओल दर्शको को बहुत पसंद आ रहे हैं.
गदर 2 ने इस साल की कई हिट फिल्में जैसे पठान, तू झूठी मैं मक्कार, शहजादा जैसी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 525 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है .
Neha Jha