दिल्ली के इस क्लीनिक में मेडिकल सुविधाएं हैं बेस्ट…केवल 30 से 50 रुपए में करवाएं MRI, CT स्कैन जैसे टेस्ट
दिल्ली में मेडिकल की अच्छी सुविधाएं हैं लेकिन एम्स, सफदरजंग जैसे सरकारी अस्पतालों में इलाज का अप्वाइंटमेंट 1-2 साल बाद का मिलता है. तब तक मरीज कैसे जिएगा, इसकी परवाह किसी को नहीं तो वहीं 5 स्टार होटल की तरह बने प्राइवेटअस्पतालों में इलाज इतना महंगा है कि साधारण आदमी वहां इलाज नहीं कर सकता. ऐसे में बंगला साहिब गुरुद्वारा के डिस्पेंसरी में न केवल सस्ते दाम में इलाज होता है बल्कि यहाँ आपको MRI, CT स्कैन जैसे टेस्ट 30 से 50 रुपये में होती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में न केवल सिख धर्म बल्कि दूसरे धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में जाते हैं. बाकी गुरुद्वारों के मुकाबले ये अधिक प्रसिद्ध है। ये आस्था का सबसे बड़ा केंद्र तो है ही साथ ही में यहाँ पर मेडिकल सुविधायें भी भक्तों के लिए बहुत कम दामों में उपलब्ध है।
गुरुद्वारा बंगला साहिब क्लीनिक में उपलब्ध सुविधाएं
अब आप बेशक जानना चाहते होंगे की ऐसी कौन सी जगह है जहाँ इतने कम पैसों में इलाज होता है। आपको यकीन नहीं होगा पर ये जगह और कोई नहीं बल्कि दिल्ली की बंगला साहिब गुरुद्वारा है।
अब आप सोच रहे होंगे की गुरुद्वारे में क्लिनिक कैसे हो सकता है, तो की यहाँ सिर्फ गुरुद्वारा नहीं बल्कि एक डिस्पेंसरी भी है जहाँ लोगों का कम से कम दाम में इलाज होता है। समय समय पर ज़रुकोमंदों की मदद के लिए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आगे आती है और बंगला साहिब परिसर में सस्ती इलाज़ की सुविधा देता है।
यहाँ केवल सिख नहीं दूसरे धर्म के लोग भी आते हैं और इस सेवा का लाभ उठाते हैं। देखा जाए तो यह गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। जो लोग अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है उनके लिए यह सेवा किसी चमत्कार से कम नहीं। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे इसके बारे में कुछ नहीं पता, और वो अपनी जेबें प्राइवेट अस्पतालों व क्लिनिकों में खाली कर रहे हैं।
लोगों को मिलती है लंगर और मेडिकल सुविधा
बंगला साहिब में लंबे समय से सैकड़ों लोगों को लंगर प्रसाद यानि खाने की सुविधा प्रतिदिन दी जाती है. यहां पर अब गरीबों को सस्ती स्वास्थ सेवा देने के लिए भी जानी जाती है ।
यहाँ के डायग्नोस्टि सेंटर में इलाज़ के लिए लोगों से केवल 50 रुपये लिए जाते हैं। यही नहीं, यहाँ सारे टेस्ट 50 रुपये में किए जाते हैं। यहाँ कोई भी कैश काउंटर नहीं मिलेगा क्योंकि मरीजों को यहाँ मुफ़्त में भी भर्ती किया जाता है।
किडनी दायलिसिस के लिए भी यहाँ अस्पताल है, MRI, CT scan जैसे टेस्ट 30 से 50 रुपए में होता है। बाहर जिन दवाइयों की कीमत 400-500 है यहाँ वही दवाइयाँ भी बेहद सस्ते दामों में मिलती है।
गुरुद्वारा 24 घंटे खुला रहता है इस लिए भक्त कभी भी आ सकते हैं। जो लोग दिल्ली के बाहर से आते हैं, या जो काफी दूर से आते हैं उनके लिए ठहरने और लंगर का भी प्रबंध है। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का ये सुविधाएं बेहद सराहनीय कदम है।
Ruchi