300 करोड़ रुपये के घोटाले में इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को हुई जेल…जानिए किसने कहा राजनीति से प्रेरित है ये ‘खेल’?
आंध्र प्रदेश में कौशल विकास निगम घोटाला 300 करोड़ रुपए का बताया जाता है. इस मामले में मुख्य आरोपी राज्य के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं जिनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जिसके बाद राज्य में सियासी भूचाल आ गया है.
300 करोड़ रुपये के घोटाले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को मुख्य आरोपी बनाया गया था. उनके खिलाफ सीआईडी जांच कर रही है. हाल ही में उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई जिसमें एजेंसी ने नायडू पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगया.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नायडू
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि ACB की कोर्ट ने नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें14 दिनों तक राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.
नायडू के समर्थक हंगामा न कर सकें इसको देखते हुए जेल के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. सीआईडी के अधिकारियों का कहना है कि उनसे केस डायरी से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के वकीलों का कहना है राजनीति से प्रेरित जांच हुई है. नायडू की लीगल टीम के मुताबिक वे जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे थे इसके बाद भी उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया.
क्या है मामला?
दरअसल ये मामला कौशल विकास निगम से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि घोटाले में मुख्य भूमिका चंद्रबाबू नायडू की ही रही है. आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक उन्हें इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक इस घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं इस घोटाले में नायडू की गिरफ्तारी पर आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि कानून अपना काम ईमानदारी से कर रहा है. किसी भी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
वर्तमान सीएम ने भूतपूर्व सीएम के खिलाफ हुई जांच को निष्पक्ष बताया जबकि नायडू के समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. आंध्रप्रदेश की सियासत में फिलहाल ये मुद्दा गरमाया हुआ है.
एजेंसियां