खेल-खिलाड़ी
एशिया कप में श्रीलंका को हराकार भारत फाइनल में पहुंचा…जानिए फाइनल में किसके साथ होगा मुक़ाबला?
एशिया कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले पाकिस्तान को हराया, फिर श्रीलंका को 41 रनों से हटाकर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में किससे मुकाबला होगा?
एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए वहीं श्रीलंका की टीम ने 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी
कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन?
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और गिल ने मिलकर शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच 11 ओवर और 1 गेंद में 80 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद गिल क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली उतरे लेकिन वे केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए. विराट का विकेट दुनिथ वेलालगे ने लिया इसके बाद वेलालगे ने रोहित को भी आउट कर दिया इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ गई. हलांकि रोहित ने आउट होने से पहले 48 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर में 51वां अर्धशतक बनाए और इसके साथ उन्होंने वनडे में अपने 10 हजार रन भी बना लिए.
भारत के तीन विकेट 91 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद ईशान किशन और लोकेश राहुल ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 150 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद वेलालगे ने लोकेश राहुल को 39 रनों पर आउट कर दिया और ईशान किशन भी 61 गेंद में 33 रनों की पारी खेलकर चलते बने
इसके बाद रवींद्र जडेजा भी ज्यादा नहीं चले उन्होंने 19 गेंद में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के 186 रनों पर 9 विकेट गिर चुके थे फिर सिराज और अक्षर ने आखिरी विकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 रन बनाए इस तरह से टीम का स्कोर 213 रन तक पहुंच पाया. टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 49 ओवर और 1 गेंद में टीम इंडिया 213 रन ही बना सकी और इस तरह श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन चाहिए थे.
कैसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन?
भारत का फाइनल में किसके साथ होगा मुकाबला
एशिया कप का विनर बनने के लिए भारत का मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान की टीम से होगा. ये इस बात पर निर्भर करेगा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच में किसको जीत मिलती है.
अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है तो भारत और पाकिस्तान के 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है और अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के साथ होगा.
एजेंसियां