शेयर बाजार का “शहँशाह” : नहीं रहे राकेश झुनझुनवाला, जानिए कैसे 5 हजार से 46 हजार करोड़ रुपए कमाए और कितना दान किए?
मुंबई. जाने माने शेयर बाज़ार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. उनका आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आया था तो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सुबह 7 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आइए आपको बताते हैं महज़ 5 हजार रुपए से 46 हजार करोड़ रुपए कैसे कमाए और इतनी कमाई में कितना उन्होंने दान किया.
शेयर बाजार के बिग बुल कैसे बने राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। राकेश झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे। अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था।
साल 1985 में उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से सीए यानि चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में 5,000 रुपये इंन्वेस्ट किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने साल 1986 में 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था. तब उन्होंने टाटा टी के 43 रुपए के हिसाब से 5 हजार शेयर खरीदे थे, जो तीन महीने बाद 143 रुपए में बिके.
उन्होंने 2002-2003 में Titan Company Limited के शेयर 3 रुपए औसत कीमत पर खरीदे थे, जिनकी वर्तमान में कीमत 2140 रुपए हैं. उनके पास टाइटन के 4.4 बिलियन से ज्यादा शेयर हैं.
झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है।
उन्होंने 2002-2003 में Titan Company Limited के शेयर 3 रुपए औसत कीमत पर खरीदे थे, जिनकी वर्तमान में कीमत 2140 रुपए हैं. उनके पास टाइटन के 4.4 बिलियन से ज्यादा शेयर हैं.
हाल ही में, राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 की तिमाही में तीन शेयरों में Nalco, Canara Bank और Indiabulls Real Estate में निवेश किया था. उन्होंने दिसंबर 2021 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड में निवेश किया था. उन्होंने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) जैसे बिजनेस में भी निवेश किया था.
कमाई का एक हिस्सा करते थे दान
राकेश झुनझुनवाला अपनी कमाई का 25% हिस्सा दान कर देते हैं।
अपने और अपनी पत्नी के नाम के शुरूआती अक्षरों को मिला कर शुरू की कंपनी
राकेश झुनझुनवाला ने रेखा से 1989 में शादी की थी। उनकी पत्नी रेखा भी शेयर बाजार में निवेश करती है. दोनों ने 2003 में मिलकर अपनी नई कंपनी की शुरूआत की थी. राकेश न अपने नाम के पहले दो अक्षर यानि RA और पत्नी रेखा यानि RE को मिलाकर खुद की स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी RARE इंटरप्राइसेस शुरू की।
एयरलाइन बिज़नेस भी शुरू किया
झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। उनका स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी 1-1% की हिस्सेदारी है। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था।
पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनके परिजनों को ये सदमा सहन करने की शक्ति दे.