“Emergency alert” का मैसेज आने से लोग हुए हैरान…जानिए सरकार ने क्यों कहा मत हों परेशान
“Emergency alert" का मैसेज कई लोगों को उनके मोबाइल पर प्राप्त हुआ है. इससे लोग परेशान हो गए है. क्या ये कोई साइबर फ्रॉड का मैसेज है या फिर सरकार की तरफ से भेजा गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला,
“Emergency alert” का मैसेज क्या आपको भी आया है. इमरजेंसी अलर्ट के मैसेज से डरे नहीं दरअसल ये मैसेज सरकार के द्वारा भेजा गया है. इसलिए इससे घबराने की कोई बात नही है, आइए जानते हैं इस मैसेज का क्या अर्थ है.
इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज क्यों भेजा गया
कई लोगों का कहना है कि उनके मोबाइल पर “Emergency alert“ नाम से मैसेज आया है । कई लोग इस मेसेज को देख कर परेशान हो गए हैं.
दरअसल यह मैसेज सिर्फ एक इमरजेंसी सिस्टम को चेक करने के लिए भेजा गया है कि अगर पब्लिक को किसी भी तरह की इमरजेंसी को फेस करना पड़े तो क्या चीजें उपलब्ध होगी या नहीं
इससे पब्लिक की सुरक्षा को जांचा गया. ये एक तरह का मॉक ड्रिल वाला मैसेज है जिसे सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा भेजा गया है. ये एक तरह का एक टेस्टिंग मैसेज है जो लोगों को भेजा गया है. लोगों से कहा गया है कि इसे अनदेखा किया जाए. ये कोई इमरजेंसी अलर्ट नहीं है।
यह मैसेज डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा इंप्लीमेंट किया गया है जिससे वह यह देख सके कि पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम सही से काम कर रहा है की नही और किसी भी कठिन स्थिति में लोगों तक सहायता पहुंचेगी या नहीं। इस मैसेज का उद्देश्य सिर्फ यही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि कि यह सिर्फ एक टेस्टिंग मैसेज है उसे मैसेज के अंदर भी इस चीज को मेंशन किया गया है कि यह एक टेस्टिंग मैसेज है जो सिर्फ इमरजेंसी अलर्ट के प्रोसेसर को चेक करने के लिए उसे किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों तक मदद और लोगों तक मैसेज पहुंच सके यह सिर्फ इसलिए उसे किया है कि अगर किसी भी तरह की प्रॉब्लम जैसे बाढ़ या भूकंप का आना.
अगर ऐसा कुछ देखने के लिए मिलता है तो उसे टाइम पर यह प्रोसेसर ढंग से कम करें और लोगों तक सहायता पहुंचे टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने यह कहा है कि हर क्षेत्र और हर एक स्मार्टफोन यूजर के फोन में इस मैसेज को टेस्ट किया जाएगा इसलिए इसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह मैसेज भेजा गया।
पूजा प्रसाद