प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: अगर खाते में नहीं आए पैसे, तो जानिए क्या करें?
कृषि सेक्टर हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे अहम भूमिका निभाता है. किसानों की आय दो गुनी करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं. कई बार किसानों के पैसे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाते तो इसके लिए क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं
देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं आगे आने वाले कुछ महीनों में 12वीं किस्त भी जारी की जाएगी ।
खाते में नहीं आए पैसे, तो इस नम्बर पर फोन करें
कई बार किसी तकनीकी गलती के कारण किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते तो किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें। इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी फोन कर सकते हैं।
कॉल करने के अलावा आप मेल कर सकते हैं । आप अपनी समस्या pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं इस तरह से आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।