विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने किया लॉंच…जानिए इससे 30 लाख कामगारों को कैसे मिलेगा लाभ?
विश्वकर्मा योजना के तहत 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस योजना के तहत लोहार, सोनार, बढ़ई, मोची जैसे 18 पारंपरिक कामगारों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे लगभग 30 लाख कामगारों को फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं इस योजना का लाभ पाने के लिए कैसे आवेदन करना है
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्म दिन के अवसर पर किया. इस योजना के तहत लगभग 30 लाख कामगारों को सीधा लाभ मिलेगा.
क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना?
आज विश्वकर्मा जयंती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन भी है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को एक बहुत बड़ी योजना की सौगात दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना. इस योजना को पीएम मोदी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। इससे लाभार्थी वर्ग देश के 18 कामगार होंगे. लोहार, सोनार, बड़ई, दर्जी, मोची जैसे लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
पीएम मोदी ने योजना के बारे में क्या कहा?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लांच करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थियों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी मिलेगा
इस विश्वकर्मा योजना पर 13000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे । इस योजना में 18 पारंपरिक कामगारों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत जुड़ने वाले कामगारों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें दो तरह की ट्रेनिंग है जिसमें पहली बेसिक और दूसरी एडवांस ट्रेनिंग हैं
औजारों के लिए 15 हजार रुपये एडवांस में दिए जाएंगे. बिना किसी गारंटी के पहले साल 1 लाख रुपए का लोन सिर्फ 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर मिलेगा जिसे 18 महीने में वापस करने के बाद 2 लाख रुपए का और लोग मिल सकेगा.
- राजमिस्त्री
- नाई
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- ताला बनाने वाले
- अस्त्रकार
- मूर्तिकार
- पत्थर तराशने वाले
- लोहार
- सुनार
- पत्थर तोड़ने वाले
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- नाव निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?