देश के इन इलाकों में हो रहा है आयुष्मान मेले का आयोजन…जानें कैसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं आमजन
देश के गांव और ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा और आयुष्मान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाया जाएगा. यहां पर टीबी, हाइपरटेंशन, बीपी, डायबिटीज जैसी किन बीमारियों के इलाज के बारे में जांच होगी, आइए जानते हैं
देश के लगभग 6 लाख 45 हजार गांवों और 2 लाख 55 हजार ग्राम पंचायतों में आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए हर सप्ताह देश के सभी 1.6 लाख हेल्थ सेंटर्स पर होगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने की अभियान की शुरूआत
आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार की कोशिश है कि देश के जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे. इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भव अभियान की भी शुरूआत की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 13 सितंबर, 2023 को इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत देश भर में आयुष्मान मेले का आयोजन किया जा रहा है.
देशभर में ‘आयुष्मान आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो गई है जो इस साल 31 दिसंबर तक चलेगा वहीं ‘आयुष्मान सभा’ की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म-जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2023 से होगी।
ये अभियान देश भर के गांवों और शहरों में 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा जहां पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा, आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, इन सभाओं के माध्यम से जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी.
आयुष्मान मेले में क्या मिलेंगी सुविधाएं
आयुष्मान मेले में लोगों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आइडी कार्ड बनेगा. इसके अलावा कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें कई तरह की बीमारियां शामिल हैं।
इनमें टीबी, हाइपरटेंशन, बीपी, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों की पहचान के स्क्रीनिंग की सुविधा होगी. इन बीमारियों की जांच की भी व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों के लिए परामर्श और इलाज की सुविधा भी दी जाएगी. इससे गांव कस्बों में रहने वाले बहुत लोगों को फायदा मिलेगा
आयुष्मान अभियान के आधार