नोएडा में इस वजह से 2 दिनों तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल…प्रशासन ने जारी किया आदेश
नोएडा में मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 22 सितंबर को होना है. इसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को 21 और 22 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. इस बड़े आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है
नोएडा यानि न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डिवलपमेंट अथॉरिटी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्यौगिक शहर है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कई बड़े आयोजन होते रहते हैं.
मोटो जीपी रेस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर 22 सितंबर से मोटो जीपी रेस आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी आयोजन किया जाना है. इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग आएंगे. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
21-22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल
इन आयोजनों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 21-22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया है। मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ये फैसला किया गया है.
इसके लिए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। ट्रैफिक रूट डायवर्जन और सिक्योरिटी मैनेजमेंट को देखते हुए 21 और 22 सितंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.
आदेश के अनुसार, 12वीं तक सभी तरह के स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।
नोएडा में धारा 144 लागू
नोएडा पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 5 या इससे अधिक लोगों के एक जगह, एक साथ इकट्ठे होने पर रोक लगाई जाती है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, और सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
प्रेस रिलीज