सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए मंगाए आवेदन…ऐसे करें अप्लाई?
सीबीएसई यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप देता है. इसके लिए 19 सितंबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 तक ऑन-लाइन अप्लाई करना है.
सीबीएसई ने इस साल के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 सितंबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है आवेदन के लिए पात्रता?
इस स्कॉलरशिप के लिए वे ही लड़कियां पात्र हैं जो कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रही हैं. इसके अलावा उनके हाईस्कूल यानि 10वीं के 5 विषयों में 60 प्रतिशत या इससे अधिका मार्क्स होने चाहिए .
इसके अलावा इस स्कॉलरशिप के लिए सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले एनआरआई छात्राएं भी अप्लाई कर सकती हैं. इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्राओं को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करनी होगी।
10वीं में छात्र की मासिक ट्यूशन फीस 1,500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए . सीबीएसई की ओर से एक साल बाद स्कॉलरशिप की समीक्षा की जाएगी।
आवेदन पत्र सत्यापित कराएं स्कूल- सीबीएसई
सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि स्कॉलरशिप वाले आवेदन पत्र को सत्यापित कराएं. स्कूल अपने लेवल पर उन छात्राओं के आवेदन पत्रों को सत्यापित करेंगे जिन्होंने स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सत्यापन प्रक्रिया 25 सितंबर, 2023 से 25 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी।
कैसे करें स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई?
- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbse.gov.in पर जांए.
- इसके बाद टाइप ऑफ अपलीकेशन में फ्रेश या रिन्यूल पर क्लिक करें
- फिर सिंगल गर्ल चाइल्ड पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
- इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा, उस पर मांगी गई जानकारी भरकर डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें
- ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
- https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html