बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के जारी हुआ नोटिफिकेशन…जानिए कैसे करें आवेदन ?
बिहार पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1275 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है. इसके लिए ऑन-लाइन तरीके से कैसे अप्लाई करना है, आइए जानते हैं
बिहार पुलिस की भर्ती के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. बिहार पुलिस में 1275 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होगी, इसके लिए बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है.
5 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन अप्लाई करने का प्रॉसेस 5 अक्टूबर से शुरू होगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार सरकार के गृह (पुलिस) विभाग में एसआई के कुल 1,275 पद भरे जाएंगे. इसमें जनरल कैटेगरी के 441, एससी के 275, एसटी के16 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) – 238 पद पिछड़ा वर्ग (बीसी) – 107 पद पिछड़ा वर्ग (महिला) – 82 पद आर्थिक रूप से कमजोर अनुभाग (ईडब्ल्यूएस) – 111 पद और ट्रांसजेंडर के 5 पद शामिल हैं.
अनिवार्य योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक यानि ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु का निर्धारण 1 अगस्त 2023 तक किया जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम यानि प्रारंभिक परीक्षा, मेंस यानि मुख्य लिखित परीक्षा और फिजिकल यानि शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
- इस भर्ती के लिए ऑन-लाइन आवेदन करना है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.inपर जाएं
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी भरें
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा.
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें और अपलीकेशन फॉर्म भरें.
- मांगे गए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
- क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए निर्धारित फीस का पेमेंट करें
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.
- भविष्य के फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://bpssc.bih.nic.in/Advts/Advt-02-2023-SI.pdf