रेलवे के इस युनिट में ITI डिप्लोमा होल्डर्स के लिए निकली वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई..?
रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. रेलवे ने पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है, इसके लिए क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन, आइए जानते हैं.
रेलवे में नौकरी करने करने की चाहत बहुत से युवाओं की होती है. इसके लिए वे तैयारी करते हैं. भारतीय रेलवे में समय समय पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकलता रहता है. हाल ही में आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए अप्रैंटिस के लिए भर्ती का विज्ञापन निकला है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
संस्थान– भारतीय रेलवे
विभाग– रेलवे लोकोमोटिव वर्क्स, पाटियाला, पंजाब
पद– अप्रैंटिस
पदों की संख्या- 295, इनमें से इलेक्ट्रिशियन के 140, मैकेनिक (डीजल) के 40, मैकेनिस्ट के 15 पद, फिटर के 75 और वेल्डर के 25 के पद शामिल है।
योग्यता- इलेक्ट्रिशियन, मशिनिष्ट और फिटर पद के लिए विज्ञान और गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ हाईस्कूल यानि 10वीं पास होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित ट्रेड यानि इलेक्ट्रिशयन, मशिनिष्ट, फिटर में ITI से डिप्लोमा भी होना चाहिए वहीं मैकेनिक (डीजल) पद के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा- 15 से 19 वर्ष
स्टाइपेंड- इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के पहले साल 7000 रुपए का स्टाइपेंड, दूसरे साल में 7700 रुपए और तीसरे साल में 8050 रुपए हर महीने मिलेंगे. इसके बाद पूरा पे स्केल मिलेगा.
लास्ट डेट- ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है. लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2023 है. इससे पहले अप्लाई किया जा सकता है।