टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर पहुंची…जानिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कितनी बढ़ी?
टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन बनाए लेकिन शतक बनाने से चूक गए. इसके साथ ही टीम अब तक खेले गए अपने सारे 5 मैच जीतेकर टॉप पर पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है.
टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप में अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया।
भारत न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्स
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 130 रन वहीं रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा विल यंग ने 17 रन बनाए बाकी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रनों की शानदारी पारी खेली हलांकि वे शतक बनाने से चूक गए. रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए जबकि श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और शुभमन गिल ने 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट और बोल्ट-हेनरी, सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।
मैच के दौरान कुछ देर तक कोहरे और खराब मौसम के कारण खेल को रोका गया था. उस समय तक भारतीय टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 100 रन था और भारत के 2 गिर गए थे. मैदान में कोहरे के कारण गेंद देखने में परेशानी हो रही थी इसी वजह से भी कुछ देर तक मैच को रोकना पड़ा था
जीत के लिए 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही अंकतालिका में अब तक पहले नंबर पर रही न्यूजीलैंड इस हार के साथ ही दूसरे नंबर पर आ गई है वहीं पहले नंबर पर टीम इंडिया आ गई है. इसके साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. भारत का अब अगला मैच 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के साथ होगा।