नेशनल बुक ट्रस्ट में एडिटोरियल असिस्टैंट समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई?
नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की स्थापना भारत सरकार ने साल 1957 में की थी. इसका उद्देश्य अंग्रेजी,यंग प्रोफेशनल, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में साहित्य और अन्य पुस्तकों का प्रकाशन करना और किताबों को आम लोगों के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है.यहां पर कंसलटेंट ग्रेड -1, क्रिएटिव राइटर समेत कई पदों पर संविदा के आधार पर वैकेंसी निकली है, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
नेशनल बुक ट्रस्ट संस्थान पुस्तकों का कैटलॉग निकालना, पुस्तक मेलों/प्रदर्शनियों और सेमिनारों की व्यवस्था करना और लोगों को पुस्तकों के प्रति जागरूक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाता है. यहां पर कई पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकला है, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
- पोस्ट- कंसलटेंट ग्रेड -1 (इवेंट)
योग्यता: किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 3 से 8 साल
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
सैलरी- 80 हजार से 1 लाख 45 हजार तक
2. पोस्ट- यंग प्रोफेशनल्स (प्रोग्राम्स)
योग्यता: किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 1 साल
आयु सीमा- अधिकतम 32 वर्ष
सैलरी- 50 से 70 हजार
3. पोस्ट- इवेंट एसोसिएट
योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 3 से 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 35 वर्ष
सैलरी- 35 हजार से 50 हजार तक
4. पोस्ट- इवेंट असिस्टैंट
योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 2 से 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 35 वर्ष
सैलरी- 30 हजार से 40 हजार तक
5. पोस्ट- एडोटिरियल एसोसिएट
योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 2 से 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 35 वर्ष
सैलरी- 40 हजार से 50 हजार तक
5. पोस्ट- क्रिएटिव राइटर
योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 2 से 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 35 वर्ष
सैलरी- 40 हजार से 50 हजार तक
6. पोस्ट- प्रोग्राम एंड लाइब्रेरी असिस्टैंट
योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री
एक्सपीरियंस: 2 से 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
सैलरी- 30 हजार से 40 हजार तक
आवेदन कैसे करें- नेशनल बुक ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए अपलीकेशन फार्म को भरकर और उसमें सभी एजुकेशनल और एक्सपीरियंस रिलेटेड डाक्युमेंट्स की फोटोकापीज लगाकर लास्ट डेट 27 अक्टूबर से पहले इस पते पर भेजे
नेशनल बुक ट्रस्ट
नेहरु भवन, 5 इंस्टीट्यूशनल एरिया
फेस 2, वसंत कुज, नई दिल्ली-110070
ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन वाले लिंक क्लिक करो
7. पोस्ट- एडोटिरियल असिस्टैंट (अंग्रेजी)
योग्यता: किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री, हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान
एक्सपीरियंस: 3 साल
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
सैलरी- 30 हजार से 45 हजार तक
एडिटोरियल असिस्टैंट (अंग्रेजी) के लिए इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें