रोजगार मेले का इस शहर में हो रहा है आयोजन…नौकरी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेले के ज़रिए बहुत से पढ़े लिखे बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी मिलती है. ज़िला रोज़गार कार्यालय द्वारा इस तरह के मेले की जानकारी समय समय पर दी जाती है. क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय मेरठ के मुताबिक 6 और 7 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
रोजगार मेले के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर में जाब पाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के द्वारा इस मेले के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं.
मेरठ में 6 और 7 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के द्वारा 6 और 7 नवंबर को रोजगार मेले के आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इन दोनों दिनों में 8वीं से लेकर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ी लड़कियां भाग ले सकती है. इस रोजगार मेले का आयोजन आरजी डिग्री कॉलेज में किया जाएगा.
ये रोजगार मेला विशेषकर लड़कियों के लिए आयोजित किया जाएगा वहीं नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में युवक और युवतियों दोनों के के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक लगभग 50 निजी कंपनियां इन मेले में आएंगी जो इंटरव्यु के माध्यम से अलग अलग पोस्ट के लिए युवक-युवतियों को सिलेक्ट करेंगी. योग्यता और अनुभव के आधार पर सिलेक्टेड कंडीडेट्स को 8 से 30 हजार रुपए तक की सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-ऑल इंडिया रेडियो के इस केंद्र में है न्यूज़ रिपोर्टर की वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई
कैसे करें आवेदन?
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. जो युवक और युवतियां इस मेले में आने के इच्छुक हैं वे आनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए सेवायोजन की मुख्य वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें. पहले से रजिस्ट्रेशन करना सुविधाजनक रहता है नहीं तो मेले में पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
इस वेबसाइट में जाकर आपको रोजगार मेले से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी. इसलिए कौन कौन सी कंपनियां आ रही हैं, किस जाब प्रोफाइल के लिए आ रही हैं, ये सब जानकारी आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
प्रेस रिलीज