CWC 2023: नवाबों के शहर में भारत ने इंग्लैंड को दी ‘नवाबी’ शिकस्त…अंग्रेज हुए पस्त…सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
CWC 2023 के 29वें मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. आइए जानते हैं नज़ाकत, नफ़ासत और नवाबों की नगरी लखनऊ में भारत ने किस तरह से इंग्लैंड पर नवाबी जीत हासिल की?
CWC 2023 में टीम इंडिया के बॉलर्स ने इंग्लैंड को बुरी तरह से पस्त कर दिया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बैटिंग करने को कहा. भारत की बहुत अच्छी शुरूआत नहीं रही लेकिन 50 ओवर में 229 रन बना लिए वहीं इंग्लैंड के एक समय 13 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बना सकी थी. रोहित शर्मा का ये 100 वां मैच था, हलांकि वे शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनके 87 रनों का जीत में अहम योगदान रहा. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए अपने सारे 6 मैच जीतकर स्कोर बोर्ड में न सिर्फ पहले स्थान पर पहुंची बल्कि सेमीफाइनल में भी टीम पहुंच गई.
इंग्लैंड टॉस जीता, मैच हारा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम केवल 40 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
विराट कोहली आज के मैच में खाता भी नहीं खोल सके. शुभमन गिल 9 तो श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी की
राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए तो रोहित ने अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में 50 रन बनाए वहीं रोहित ने 101 गेंदों पर 87 रन बनाए जिनमें से 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
इस तरह से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड ने जीत के लिए 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी लेकिन शुरूआत बेहद खराब हुई.
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को किया पस्त