Jio Phone Prima 4G फोन रिलायंस ने किया लॉन्च…2,599 रुपये के इस फोन में मिलेंगी ये सुविधाएं
Jio Phone Prima 4G नाम से एक शानदार फीचर फोन रिलायंस जियो ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में लॉन्च किया है. इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स और फेसबुक के अलावा और क्या ऐप्स मिलेंगे और इस फोन को आप कैसे खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं
Jio Phone Prima 4G रिलायंस जियो का लेटेस्ट फोन है जिसे कंपनी ने हाल ही में हुए इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में लॉन्च किया है। इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
क्या हैं Jio Phone Prima 4G के फीचर्स?
रिलायंस जियो के मुताबिक Jio Phone Prima 4G फोन में 4जी कनेक्टिविटी है. ये फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम कीपैड और कीबोर्ड वाले फोन के लिए डेवलप किया गया है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत ही सिलेक्टेड ऐप्स होते हैं. इस फोन में व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स और फेसबुक इनबिल्ट होगा. इसके अलावा कोई दूसरे ऐप्स उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन इस फोन में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ चैट जैसे ऐप्स भी उपलब्ध होंगे मिलते हैं।
इस फोन में ARM Cortex A53 प्रोसेसर है जिसमें 512MB की RAM है. इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है और बैटरी की बात करें तो इसमें 1800mAh की बैटरी है.
इस फोन के फ्रंट और रियर कैमरा दोनों में ही LED टॉर्च है तो 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।इस फोन में सिंगल सिम लगेगा.
ये भी पढ़ें- सनी देओल गदर 2 के बाद इस फिल्म में आएंगे नज़र….आमिर ख़ान ने दी है पक्की ख़बर
कितनी है कीमत, कहां से खरीदें ?
इस फोन की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूब उपलब्ध है. इस फोन की केवल 2,599 रुपए हैं इससे रिलायंस जिओ की आधिकारिक वेबसाइट या इस कंपनी की सिस्टर कंपनी जिओ मार्ट के जरिए आप आनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं वहीं रिलायंस जिओ के स्टोर में भी जाकर ये सस्ता और अच्छा फोन खरीदा जा सकता है।
Press Release