फेक इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट कर देगा आपका नुकसान…ऐसे करें फेक अकाउंट की पहचान…जानिए कैसे रहें सावधान ?
फेक इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट सोशल मीडिया की दुनिया में मुसीबत बनकर उभर रहे हैं. ओरिजिनल अकाउंट की कॉपी होते हैं. इससे आपको कई तरह से नुकसान हो सकता है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अपना फेक अकाउंट को कैसे पता करें और इसकी शिकायत कैसे करें, आइए जानते हैं?
फेक इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट बनाने वाले पहले तो ओरिजिनल अकाउंट के फॉलोअर्स को फॉलो कर लेते हैं फिर अपनी मनगढ़ंत मुसीबत या इमरजेंसी की स्थिति बताकर मैसेज करते हैं और यूपीआई या बैंक ट्रांसफर के जरिए रुपए भेजने की विनती करते हैं
ऐसे में कई लोग उन्हें अपना फ्रेंड या रिलेटिव समझकर पेमेंट कर देते हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि पैसे मांगने वाला मैसेज फेक अकाउंट से आया है तो उन्हें तब तक आर्थिक नुकसान हो चुका होता है,
MUST READ-सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों से लोग हो रहे हैं बेहाल..बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
फेक अकाउंट से कैसे रहे सावधान
आज के टाइम में सोशल मीडिया बहुत पापुलर है. हर उम्र के लोग विशेषकर युवा इंस्टाग्राम और फेसबुक में सबसे अधिक एक्टिव रहते हैं. आईसीटी यानि इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है. इसके बहुत से फायदे हैं तो नुकसान भी हैं.
इन्ही में से एक नुकसान है फेक अकाउंट जो आजकल खूब बनाए जा रहे हैं. आज कल लोग इंस्टा पे फेक अकाउंट बना के लोगो से उनके दोस्त संबंधी बनकर कुछ पैसे अर्जेन्ट मांगते है और जब तक आपको अकाउंट की सच्चाई का पता चलता है तब तक आर्थिक नुकसान हो चुका होता है.
इससे बचने के लिए आपको फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने का प्रोसेस पता होना चाहिए. आइए जानते हैं कि ये प्रोसेस क्या है?
- सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउज़र में जाकर सर्च करें instagram.com /hacked / और अगर फेसबुक के अकाउंट को चेक करना है तो टाइप करें facebook.com/hacked
- फिर यह साइट खुलते ही someone used my name ,photos or information to create new account ko click करे |
- फिर नेक्स्ट के ऑप्शन को क्लिक करे |
- फिर उसके बाद रिपोर्ट पे क्लिक करे |
- फिर रिपोर्ट पे क्लिक करने के बाद सामने ए इंटरफ़ेस के 3 ऑप्शन को क्लिक करे |
- फिर डिटेल्स को भर के सेंड कर दें |
इसके बाद इंस्टाग्राम या फेसबुक तक आपके फेक अकाउंट की डिटेल्स पहुंच जाएगी फिर वे आपका केस की इन्वेटिगेशन करेंगे और आप तक अकाउंट की सच्चाई बताएंगे. इस तरह से आप अपने फेक अकाउंट और साइबर फ्रॉड से बच जाएंगे.
पूजा मिश्रा