आकाशवाणी लखनऊ में न्यूजरीडर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन…जानिए कैसे होगा सिलेक्शन?
आकाशवाणी लखनऊ में कैजुअल बेसिस पर न्यूज़रीडर कम ट्रांसलेटर (NRT), न्यूज एडिटर और ब्रॉडकास्ट असिस्टैंट के पदों पर वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं इसके लिए क्या है आवश्यक योग्यता और अनुभव?
आकाशवाणी लखनऊ से जुड़ने के इच्छुक पत्रकारों के लिए अच्छा मौका है. दरअसल आकाशवाणी लखनऊ ने कैजुअल बेसिस पर न्यूज़रीडर कम ट्रांसलेटर (NRT), न्यूज एडिटर और ब्रॉडकास्ट असिस्टैंट के पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए लखनऊ नगर निगम के दायरे में रहने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल्स
संस्थान-आकाशवाणी लखनऊ
पोस्ट- न्यूज़रीडर कम ट्रांसलेटर (हिंदी और उर्दू), न्यूज एडिटर और ब्रॉडकास्ट असिस्टैंट
योग्यता और अनुभव– न्यूजरीडर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और जनर्लिज्म में डिग्री या डिप्लोमा, हिंदी और उर्दू का अच्छा ज्ञान, आवाज समाचार प्रसारण योग्य होनी चाहिए, कम्प्युटर की बेसिक नॉलेज और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 1-2 साल का अनुभव
न्यूजएडिटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और जनर्लिज्म में डिग्री या डिप्लोमा, हिंदी और अंग्रेजी की टायपिंग, समसामायिक विषयों का अच्छा ज्ञान, कम्प्युटर की बेसिक नॉलेज और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 5 साल का अनुभव
ब्रॉडकास्ट असिस्टैंट के लिए स्नातक और रेडियो प्रोडक्शन में डिप्लोमा, ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और कम्प्युटर की नॉलेज, रेडियो या टीवी में 1-2 साल का अनुभव
आयु सीमा- 21 से 50 वर्ष
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार. न्यूजरीडर के लिए स्वर परीक्षा भी होगी
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 300 रु. और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 225 रु. जीएसी अलग से देय होगा.
कैसे आवेदन करें– ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्युमेंट्स को लगाकर केंद्राध्यक्ष, आकाशवाणी लखनऊ, 18 विधानसभा मार्ग, लखनऊ के पते पर अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 से पहले भेंजें.
पारिश्रमिक- 3 साल से कम का अनुभव रखने वाले न्यूज़रीडर कम ट्रांसलेटर, न्यूज एडिटर को प्रति ड्यूटी 1875 रुपए और 3 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को 2400 रुपए मिलेंगे जबकि ब्रॉडकास्ट असिस्टैंट को 1500 रुपए प्रति ड्यूटी मिलेंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
https://newsonair.gov.in/Others/casualassignee%20advRNU_24_12_2023.pdf