‘रामायण’ फिल्म को लेकर आई बड़ी ख़बर…जानिए रणबीर, सनी, यश किस रोल में आएंगे नज़र?
'रामायण' और 'महाभारत' पर बने सीरियल कभी दूरदर्शन में प्रसारित होते थे जो बेहद लोकप्रिय और दर्शकों के दिलों को छूने वाले सीरियल थे. अब 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जो तीन पार्ट में बनेगी. सूत्रों के मुताबिक पहली फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू होगी जिसे अगले साल 2025 में रिलीज की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस फिल्म में कौन सा कलाकार किस रोल में नजर आ सकता है?
‘रामायण’ फिल्म एक बार फिर चर्चा में है. हलांकि अभी तक कई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अफवाहों का बाज़ार गर्म है, जितने मुंह-उतनी बातें कही जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस एक्टर को कौन सा रोल देने की बात चल रही है.
कौन बनेगा राम?
‘रामायण’ में यूं तो सभी पात्र बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे बड़ा, सबसे महत्वपूर्ण, सबसे प्रभावशाली कोई रोल है तो वह है राम का और फिर रावण का….एनीमल जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके रणबीर कपूर का नाम राम के रोल के लिए फाइनल हो चुका है वहीं रावण बनेंगे साउथ के सुपर स्टार और केजीएफ जैसी शानदार फिल्म दे चुके यश…वहीं सीता के रोल के लिए साउथ की कई सुपर हिट फिल्मों में नजर आ चुकी साईं पल्लवी को सिलेक्ट किया गया है.
कौन बनेगा हनुमान?
भगवान राम के परम भक्त हनुमान का रोल बॉक्स ऑफिस में ‘गदर’ मचाने वाले सनी देओल को ऑफर हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस बारे में फिल्म के डॉयरेक्टर नितेश तिवारी ने सनी देओल से कई राउंड में बातचीत की है. रोल सनी को पसंद भी आया है लेकिन उन्होंने फाइनल डिसीजन के लिए कुछ वक्त मांगा है. दर्शकों को उम्मीद है सनी पाजी हनुमान के रोल में खूब जचंगे वहीं उनके छोटे भाई बॉबी देओल को कुंभकर्ण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. एनीमल मूवी से ख़ास तौर पर चर्चा में आए बॉबी देओल ने भी इसके लिए अभी तक हामी नहीं भरी है.
कंट्रोवर्सी से बचने की कोशिश
रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ फिल्म की रिलीज होने के बाद काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. फिल्म के करैक्टर और डॉयलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया में बहुत आलोचना हुई थी जिसको देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
इसी से सबक लेते हुए नितेश तिवारी ‘रामायण’ फिल्म को लेकर फूंक-फूककर कदम रख रहे हैं. अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रोे के मुताबिक प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग का काम लगभग हो चुका है जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
एजेंसियां