“Digital Dating”: डेटिंग एप्स में युवाओं की भरमार, जानिए कितने करोड़ का है ‘प्यार का कारोबार’?
"Digital Dating" का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ा है. अब ब्यॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड भी डेटिंग ऐप्स से चुन रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम डेटिंग एप्स पर इतना डिपेंड हो गए हैं कि दोस्ती, प्यार और शादी जैसे रिश्तों के लिए उसका प्रयोग कर रहे हैं. डेटिंग एप्स का प्रयोग करना मुश्किल है या आसान, किन बातों का रखें ध्यान, आइए जानते हैं ?
“Digital Dating” का ये जमाना है. अब लोग हर छोटे-बड़े सामान को घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही मंगा लेते हैं. खाने-पीने की चीजों से लेकर रहने के लिए घर तक, इंटरनेट की दुनिया में आपको हर एक चीज बड़ी ही आसानी के साथ मिल जाएगी. ऐसे में लोग अपना साथी भी डेटिंग एप्स से खोज रहे हैं.
क्या होती है ऑन-लाइन डेटिंग ?
जिस प्रकार फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उसी तरह कई तरह के डेटिंग एप्स हैं जो सोशल मीडिया के दायरे में आते हैं लेकिन बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और डेटिंग एप्स के फीचर्स में कुछ अंतर भी होता है.
डेटिंग एप्स में युवा लड़के और लड़कियां एक दूसरे के प्रोफाइल को सबसे पहले लाइक करते हैं और जब दोनों तरफ से एक दूसरे का प्रोफाइल लाइक मैच हो जाता है तब एक दूसरे के साथ चैटिंग करने का मौका मिलता है।
इसके बाद दोनों चैटिंग करते हैं और एक दूसरे को जानने-समझने की कोशिश करते हैं. फिर दोनों आपसी सहमति के आधार पर एक दूसरे से किसी कॉफी हाउस या रेस्टोरेंट में मिल भी सकते हैं. इस तरह से मिलने को ही डेटिंग कहा जाता है. यही डेटिंग एप का उद्देश्य होता है.
कई डेटिंग एप फ्री में सुविधाएं देते हैं तो कुछ डेटिंग एप अपनी प्रीमियम सर्विसेज के लिए चार्ज भी करते हैं. इस तरह से डेटिंग एप्स का कारोबार फलता-फूलता है.
वैसे तो आज की तारीख में बहुत से डेटिंग एप मौजूद है, पर उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी एप में प्राइवेसी पॉलिसी और सिक्योरिटी की गारंटी नहीं होती भले ही एप बनाने वाली कंपनी ऐसा दावा करे
आज के युवाओं में भले ही “Dating App” का क्रेज बढ़ता जा रहा हो लेकिन हर सिक्के के दो पहलू की तरह की तरह इस तरह के डिजिटल डेटिंग के फायदे और नुकसान हैं, आइए जानते हैं.
डेटिंग एप्स के फायदे
ऑन-लाइन डेटिंग एप्स का फायदा ये है कि यह आप जैसी सोच, स्वभाव और रुचियों से मिलते-जुलते लोगों तक आपकी पहुंच को आसान बनाता है। डेटिंग ऐप्स आपको यह सुविधा देते हैं कि आप सात संमुदर पार भी लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। हो सकता है कि आपका पार्टनर कहीं बेहद दूर हो। ऐसे में डेटिंग ऐप्स के जरिए उस मिस्टर या मिस परफेक्ट को खोजना काफी आसान हो जाता है।
ऐसे कई लोग होते हैं, जो स्वभाव से बेहद शर्मीले होते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी से आमने-सामने मिलना या अपने दिल की बातें कहना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन ऐसे लोग भी डेटिंग ऐप्स की मदद से अपनी पसंद के पार्टनर की तलाश बेहद आसानी से कर पाते हैं। इस तरह, हर स्वभाव के व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होता है।
अगर आप पर्सनली किसी से मिलते हैं तो शायद एक या दो व्यक्तियों से मिलने के बाद घरवाले आप पर इस बात का दबाव बनाने लगते हैं कि आप अगली बार जिससे भी मिलें, उसे हां ही कह दें। लेकिन ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स में ऐसा नहीं होता। आप बेहद आसानी से अपने ड्रीम पार्टनर को खोज सकते हैं।
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स में आपको बहुत तरह के लोग मिलते हैं। जिसके कारण आपको महज चैटिंग के माध्यम से ही सामने वाले व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। साथ ही डेटिंग ऐप्स आपको एक बेहतर लाइफ एक्सपीरियंस दिलवाते हैं।
यह समय की बचत में भी मदद करता है। जब आपको किसी से मिलना होता है तो उसकी तैयारी आपको बहुत पहले से करनी पड़ती है। इसमें कभी-कभी काफी सारा समय व पैसा खर्च हो सकता है। लेकिन डेटिंग ऐप्स के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।
किन बातों का रखें ध्यान?
ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। प्रोफाइल में दी गई जानकारी सही व सटीक तरीके से दें
1. तड़क-भड़क वाली प्रोफाइल फोटो ना लगाएं
2. अलग-अलग प्रकार की अन्य तस्वीरें लगाएं
3. बायो सीधी-सपाट भाषा में लिखें
4. नाम भी सही-सही लिखें यानी अक्की, राका, जैसे नाम न लिखें
ऑनलाइन दोस्त बनाने के बाद पहली बार किसी से भी रेस्तरां या किसी सार्वजनिक जगह में ही मिलें ताकि आप उस व्यक्ति को पहले जान सकते हैं. ये आपकी सुरक्षा के लिए है.
आपकी तस्वीर, आपकी पहचान
अगर आपने ऑनलाइन पार्टनर बनाने के लिए मूड बना लिया है, तो सबसे पहले अपनी चुनिंदा तस्वीरों का कलेक्शन बना लें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें ही आपको रिप्रेजेंट करती हैं। जब कोई आपको फोटो के आधार पर लाइक करेगा तभी बात चैट, कॉल तक पहुंचेगी।
तस्वीरों को चुनने के लिए आप कुछ तरीका अपना सकते हैं। जैसे- फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर जिन तस्वीरों को सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हों और लोगों ने कॉमेंट या रिएक्शन के जरिए तारीफ की हो, वैसी तस्वीरों को प्राथमिकता दें।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो किसी अच्छे कैमरा वाले मोबाइल फोन या प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फोटो खिंचवा सकते हैं।रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं कि लड़कियों को डॉग, कैट, एडवेंचर आदि वाली तस्वीरें ज्यादा पसंद आती हैं। अगर संभव हो तो इस तरह की फोटो चुनें।
डेटिंग एप्स के नुकसान
जब हम नए लोगों से दोस्ती करते हो तो अपनी फैमिली मेंबर को भूल जाते हैं। हम ये नहीं जानते समझते की जिससे हम दोस्ती कर रहे हैं वह व्यक्ति कितना सही है सिर्फ 4 दिन की दोस्ती हमें अपनों से दूर कर देती हैं।
इसमें अक्सर लोग झूठी प्रोफाइल फोटो लगाते है। जिससे हम उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा जान नहीं पाते। इन एप्लीकेशन को कम उम्र की लड़कियों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि ये एप्लीकेशन अपराधिक गतिविधियों से जुड़े हो सकते है इसलिए इससे बच कर रहना चाहिए।
ऑनलाइन डेटिंग का एक नुकसान यही है की लोग एक दूसरे के प्रति बड़ी बड़ी अपेक्षाएं पाल लेते हैं जो पूरी नहीं होती तो युवा डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग को कई तेजतर्रार मॉर्डन लड़कियों ने बिजनेस बना रखा है. इसलिए किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए सावधानी से पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें
अगर आप ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं तो सामने वाले व्यक्ति से उसकी लेटेस्ट फोटो मांगे, फिर उन फोटो को गूगल करें और जानने की कोशिश करें की तस्वीर और उसके साथ आपको बताई गई जानकारी कितनी सही है।
युवाओं से जुड़े रिसर्च बताते हैं कि अगर इंसान आपस में एक-दुसरे से मिले-जुले, अपने आस-पास, कॉलेज-ऑफिस में लोगों से मिलें तो उनसे फ्रेंडशिप या रिलेशनशिप ऑनलाइन डेटिंग से बेहतर होता हैं। ”
‘प्यार का कारोबार’
भारत सबसे युवा देश है. यहां की 65 फीसदी आबादी 35 वर्ष से कम युवाओं की है. डेटिंग एप्स कंपनियां इन्हीं युवाओं पर फोकस करती हैं. एक सर्वे कंपनी के अनुसार इंटरनेट पर जितने लोग एक्टिव हैं, उनमें से तीन प्रतिशत फिलहाल ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स या साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2025 तक इसकी संख्या बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो जाएगी.
वर्तमान में भारत में ऑनलाइन डेटिंग सेगमेंट में 53.6 करोड़ डॉलर का कारोबार हो रहा है. यह कारोबार 17.61 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रहा है. इन आंकड़ों से साफ है कि इंडिया में डेटिंग ऐप्स का बिजनेस करने वाली कंपनियों का भविष्य बेहद उज्जवल है.
रश्मि शंकर, फीचर डेस्क