जैकलिन फर्नांडिस पर ED का शिकंज़ा: जानिए किसने कहा ‘आरोपी नहीं, पीड़ित है जैकलीन’?
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने को ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ आरोपी बनाया है. आइए जानते हैं कि इस मामले पर जैकलिन फर्नांडिस ने अपने वकील के माध्यम से क्या सफाई पेश की है?
जैकलीन को ठग सुकेश के गिफ्ट पड़े “महंगे”
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के शिकंजे में ठग सुकेश चंद्रशेखर तो है ही साथ ही जैक्लीन पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. आरोप है कि सुकेश ने जैकलिन को करोड़ों रुपये के महंगे गिफ्ट दिए थे। अब यही गिफ्ट एक्ट्रेस को बहुत “महंगे” पड़ रहे हैं.
ED ने जैकलिन से कई बार पूछताछ की है. इसके बाद जैकलिन को सुकेश से मिले गिफ्ट भी एजेंसी ने जब्त कर लिए हैं। जैकलिन ने कई बार सुकेश से मुलाकात की थी और यह बात उन्होंने ईडी की पूछताछ में स्वीकार भी किया है.
सूत्रों के मुताबिक जैक्लीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली गई है और इस केस में उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।
आरोपी नहीं पीड़ित है मेरी क्लाइंट- जैक्लीन के वकील
वहीं इस मामले पर जैकलिन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि ये सब मीडिया की ख़बरें है. अभी तक ED ने चार्जशीट में आरोपी बनाए जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
वकील ने कहा है कि इस केस में वे आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित हैं और उनके खिलाफ गहरी साजिश रची गई है। उनके साथ जालसाजी की गई।
जैकलिन के वकील ने कहा कि मेरी क्लाइंट ने पूछताछ में पूरा सहयोग दिया है. आगे भी जांच में सहयोग देती रहेंगी लेकिन अगर उन्हें आरोपी बनाया जाता है तो खुद को बचाने के लिए कानून के हिसाब से हम सारे जरूरी कदम उठाएंगे।
सोना महापात्रा ने साधा निशाना
उधर इस मामले पर फेमस सिंगर सोना महापात्रा जैकलिन फर्नांडिस का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है.
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘ऐसे लोगों का सपोर्ट करके न केवल हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए समाज में जहरीले रोल मॉडल बना रहे हैं बल्कि जेंडर इक्वॉलिटी आंदोलन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी खत्म कर रहे हैं।