EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव होने की ख़बर है आई…जानिए वायरल हो रही ख़बर की सच्चाई
आम चुनाव 2024 की चर्चा पूरे देश में हो रही है. सियासी दल सत्ता पाने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं वहीं विपक्षी दल EVM पर सवाल उठाते रहे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है कि चुनाव बैलट पेपर से होंगे, आइए जानते हैं इस ख़बर की सच्चाई?
नई दिल्ली, 12 अप्रैल. देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. चुनाव आयोग निस्पक्ष चुनाव करवाने की पूरी तैयारियां कर चुका है. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानि आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया में चुनावों को लेकर कई तरह की फेक कंटेंट भी वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल ख़बर
दरअसल सोशल मीडिया में एक अखबार की ख़बर वायरल हो रही है। इस ख़बर में बताया गया है कि इलेक्शन कमीशन ने बैलेट पेपर से मतदान कराने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
इस ख़बर पर लोग पक्ष और विपक्ष में खूब कमेंट कर रहे हैं जिसमें लोग अपनी पसंद की पार्टी के आधार पर कोई EVM को बेहतर बता रहा है तो कोई बैलेट पेपर को. इसके बाद पीआईबी यानि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस वायरल ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी ने इस बायरल न्यूज की पड़ताल की. दरअसल जिस अखबार की क्लिप सोशल मीडिया में शेयर हो रही है, उस न्यूजपेपर का नाम इवनिंग टाइम्स है. इस अख़बार के संपादक ने बताया कि होली के दिन अखबार विशेष संस्करण का प्रकाशन करता है जिसमें एक पेज पर कुछ हास्य व्यंग्य की खबरें और कॉर्टून छापे जाते है.
इसी के तहत ये EVM के बजाय बैलेट पेपर से ख़बर छापी गई थी जो सच नहीं है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी कनफर्म किया है कि चुनाव EVM से कराए जाएंगे.