जामिया ने सिविल एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग का नोटिफिकेशन किया जारी…जानिए कैसे करें तैयारी?
जामिया मिल्लिया इस्लामिया देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है. जामिया अपने रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के जरिए अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी और महिलाओं को फ्री में सिविल सर्विस की कोचिंग उपलब्ध कराता है. इस कोचिंग से तैयारी करने वाले कई छात्र यूपीएससी परीक्षा पास करके अपने सपने को साकार किया है. आइए जानते हैं कि इसके लिए कैसे अप्लाई करना है?
नई दिल्ली. एजुकेशन डेस्क. अगर आपका सपना यूपीएससी पास करके सिविल सर्विसेज में जाने का है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत और लगन से तैयारी करनी पड़ती है.
बड़े घरों के अभ्यर्थी तो फिर भी बड़ी बड़ी कोचिंग सेंटर्स में जाकर पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन हर कोई कोचिंग की महंगी फीस नहीं चुका सकता तो ऐसे में अगर जामिया जैसी यूनीवर्सिटी फ्री में कोचिंग दे रही है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.
रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) में कैसे मिलेगा प्रवेश?
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फार कोचिंग और करियर प्लानिंग ने सिविल सर्विस परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. ये सुविधा सभी के लिए नहीं है,
फ्री कोचिंग अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी और महिलाओं को ही दी जाती है. इसके लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी में डायरेक्ट एडमिशन नहीं मिलता. इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है. ये परीक्षा देशभर के 10 शहरों में आयोजित की जाती है.
कहां होंगे एंट्रेंस एग्जाम?
इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम 29 जून 2024 को दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु, मल्लापुरम (केरल) में आयोजित किए जाएंगे. आप अपनी पसंद के सेंटर में एंट्रेंस एग्जाम दे सकता है. उम्मीदवार अपनी पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।
परीक्षा में दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित 100 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय होगा , वहीं दूसरे सेक्शन में दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर निबंध (Essay) लिखना होगा जिसके लिए 1 घंटे निर्धारित समय होगा . हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से किसी एक भाषा का प्रयोग करना होगा. गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी.
कैसे करें आवेदन?
1. ऑन लाइन आवेदन करना है. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://jmicoe.in पर क्लिक करें
2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Admission पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर apply for Coaching & Career planning(RCA)- IAS Preliminary लिंक पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं।
4. इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
5. फॉर्म भरने के साथ ही 950 रु. आवेदन फीस का ऑन-लाइन पेमेंट करें।
6. फीस जमा हो जाने के बाद अपलीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
कब है लास्ट डेट?
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जून है. करेक्शन विंडो 21 और 22 जून को खुलेगी, एंट्रेस टेस्ट 29 जून और रिजल्ट 20 जुलाई को आएगा.
रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के निदेशक से ख़ास बातचीत देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें