वोट नहीं देने पर पैसे काट लेने वाले मैसेज की सच्चाई
चुनाव इन दिनों चल रहे हैं. वैसे तो इलेक्शन कमीशन से लेकर हर पार्टी के नेता, अभिनेता लोगों से मतदान करने की अपील करते रहते हैं लेकिन अगर वोट नहीं डाला तो आपके अकाउंट से 350 रुपए काट लिए जाएंगे. आइए जानते हैं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई
नई दिल्ली. देश में इन दिनों लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. जलपान से पहले मतदान जैसे स्लोगन लोगों को जागरुक करने के लिए बनाए गए हैं ताकि लोग अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाएं लेकिन क्या चुनाव आयोग की तरफ से ऐसा कोई दबाव डाला जा रहा है कि अगर वोटिंग नहीं की तो आपके अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे? सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई जानते हैं
क्या है वायरल मैसेज?
आइए सबसे पहले जानते हैं कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर क्या मैसेज वायरल हो रहा है.
चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि सभी बालिग लोग मतदान जरूर करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपए काट लिए जाएंगे. इस फैसले के खिलाफ कोई भी नागरिक कोर्ट का दरवाजा न खटखटा पाए तो इसके लिए चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही परमीशन ले ली है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक ‘इस बार जो वोटर वोट नहीं डालेंगे, उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे और जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे, उनसे यह पैसा जब वे मोबाइल रिचार्ज कराएंगे तब काट लिया जाएगा’.
पीआईबी से लेकर इलेक्शन कमीशन आयोग ने बताई सच्चाई?
ये खबर तेजी से सोशल मीडिया से लेकर व्हॉट्सऐप में वायरल हुई तो चुनाव आयोग के सामने भी ये मामला आया तो चुनाव आयोग ने सबसे पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
मतदान नहीं करने पर पैसे काट लिए जाएंगे यह मैसेज पूरी तरह से गलत और झूठा है. आयोग ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है. वहीं, इस खबर के बारे में पीआईबी यानि प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने भी इस वायरल मैसेज की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है
इसलिए लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज या वीडियो पर भरोसा न करें और न ही उसे शेयर करें.
चल रही है वोटिंग, 4 जून को होगी काउंटिंग
देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग चल रही है पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोटिंग हो चुकी है वहीं चौथे चरण के लिए 13 मई को, पांचवें फेज के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 और सांतवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. काउंटिंग 4 जून 2024 को होगी इसके बाद पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है?