IIMC में जनर्लिज्म पढ़ाने के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
IIMC यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्युनिकेशन देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान है. इसे इस साल डीम्ड यूनीवर्सिटी का स्टेट्स भी मिल गया है. दिल्ली हेड ऑफिस के साथ साथ इसके 5 रीजनल्स सेंटर्स में 17 असिस्टैंट प्रोफेसर और 25 टीचिंग एसोसिएट की वैकेंसी निकली है, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
नई दिल्ली. IIMC यानि भारतीय जनसंचार संस्थान विश्वस्तरीय पत्रकारिता शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान है जो रिसर्च पर भी फोकस करता है. यह संस्थान पत्रकारिता छात्रों के साथ साथ भारतीय सूचना सेवा यानि आईआईएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग देता है.
भारतीय जन संचार संस्थान के देश भर में पाँच रीजनल सेंटर्स हैं, जो न केवल अँग्रेजी में, बल्कि स्थानीय भाषाओं में भी पत्रकारिता पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। सबसे पहले सन् 1993 में ओडिशा के ढेंकनाल में पहला रीजनल सेंटर स्थापित किया गया था।
बाकी के सेंटर्स हैं जम्मू, कोट्टायम, अमरावती और आइजोल. नई दिल्ली समेत इन सभी सेंटर्स पर कॉन्ट्रैक्चुअल लेवल पर एकैडमिक कम टीचिंग एसोसिएट की वैकेंसी निकली है.
पोस्ट– असिस्टेंट प्रोफेसर और एकैडमिक कम टीचिंग एसोसिएट
पदों की संख्या– असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पद और एकैडमिक कम टीचिंग एसोसिएट के 25 पद
अनिवार्य योग्यता– एकैडमिक कम टीचिंग एसोसिएट जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री या फिर किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या डिग्री. इसके अलावा यूजीसी नेट या स्लेट भी होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए
अनुभव– किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में काम करने या यूजी-पीजी लेवल पर मीडिया स्टूडेंट्स को पढ़ाने का 2 साल का अनुभव
उम्र सीमा – असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष और पारिश्रमिक 57, 700 रुपए प्रति माह जबकि एकैडमिक कम टीचिंग एसोसिएट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष और पारिश्रमिक 40, 000 रुपए प्रति माह.
कैसे अप्लाई करें– निर्धारित आवेदन पत्र भरें और उसके साथ अपना बायोडॉाटा iimcrecruitmentcell@gmail.com पर 5 जून तक भेज दें.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
असिस्टैंट प्रोफेसर की वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें