संकट में सोमालिया: राजधानी मोगादिशु में मुंबई 26/11 जैसा आतंकी हमला, ‘अल-शबाब’ ने होटल हयात पर की अंधाधुंध फायरिंग, जानिए कितने लोग हुए हताहत?
एजेंसियां
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्थित होटल हयात में आत्मघाती आतंकी होटल में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने होटल को अपने कब्जे में ले लिया है और कुछ बंदूकधारी अभी भी होटल में हैं।
कौन है आतंकी संगठन अल-शबाब?
दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ख़तरनाक आतंकी संगठन अल क़ायदा है, इसके कई उप-संगठन भी हैं. उन्हीं में से एक अल-शबाब भी है. ये आतंकी गुट सोमालिया और इसके आस-पास के इलाकों में ज्यादा सक्रिय है. इस आतंकी संगठन का पूरा नाम हरकत अल-शबाब अल मुजाहिदीन बताया जाता है. इस आतंकी संगठन की स्थापना 2006 में हुई थी।
आतंकी संगठन अल-शबाब सोमालिया सरकार के खिलाफ काम करता रहा है. इससे पहले भी कई आतंकी हमले इसी संगठन ने किए हैं इसस लंबे समय से जंग लड़ रहे इस आतंकी संगठन का ये कोई पहला हमला नहीं है। अल शबाब ने मोगादिशू शहर में इससे पहले भी कई भयानक विस्फोटों को अंजाम दिया है।
26/11 मुंबई हमले से क्यों हो रही है तुलना?
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 कसाब के साथ 8 आतंकियों ने भीषण आतंकी हमला किया था। आतंकियों ने ताज होटल में घुसकर ज़बरदस्त फायरिंग की थी इसके लिए एक साथ कई जगह बम ब्लास्ट भी किए थे। इस हमले में 9 हमलावरों समेत करीब 180 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में आतंकी कसाब ज़िंदा पकड़ा गया था बाकि सारे मारे गए थे बाद में कसाब को का़नून के मुताबिक फांसी की सज़ा दी गई थी.
- दोनों आत्मघाती आतंकी हमले हैं जिसका मतलब है आतंकी मरने और मारने के इरादे से ही होटल में गए थे.
- दोनों में आतंकियों ने बड़े होटल को निशाने में लिया ताकि आतंकी हमले में महत्वपूर्ण लोग मारे जाएं
- दोनों हमले में आतंकियों की कोशिश होटल पर कब्जा करने की थी.
- दोनों हमले में अंधाधुंध फायरिंग की गई और लोगों को बंधक बनाया गया।
- सोमालिया की सुरक्षा बलों के मुताबिक इस हमले में भी मुंबई हमले की तरह बाहर से निर्देश दिए जा रहे हैं।
- मुंबई और सोमालिया का हमला शुक्रवार को हुआ।