देश और दुनिया में मथुरा में होने वाली जन्माष्टमी सबसे अधिक प्रसिद्ध है. यहां के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर समेत कई मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर साल दर्शन करने आते हैं लेकिन व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी रह जाती है जिसकी वजह से दर्दनाक हादसे होते हैं. जन्माष्टमी की रात दो बजे मंगला आरती के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, 50 बेहोश गए थे और 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि कई प्रशासन के अधिकारी और उनके परिवार को वीआईपी दर्शन करवाया गया जिसके लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए। इससे भीड़ बढ़ने लगी और लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला जिससे ये हादसा हुआ. इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.
भक्तों की भीड़ 50 हजार तक पहुंची
मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे नंदलाला का अभिषेक किया गया। इसके बाद कन्हैया जी का विशेष श्रृंगार हुआ। इस दौरान कपाट बंद थे। भक्त मंदिर के आंगन में आते रहे फिर रात 1.45 बजे कपाट दोबारा खोले गए। इसके बाद 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई। मंदिर के पुजारियों के मुताबकि मंदिर के आंगन में लगभग 800 भक्त आ सकते हैं लेकिन यहां पर आरती के दौरान 50 हजार तक श्रद्धालु आ गए जिससे भीड़ में कुछ श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी
किन 2 लोगों की हुई मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारे गए 2 लोगों में से एक नोएडा के है दूसरे वृंदावन के निवासी है. नोएडा सेक्टर 99 की रहने वाली महिला निर्मला देवी की पहले हालत बिगड़ी फिर वृंदावन निवासी रामप्रसाद विश्वकर्मा की तबीयत बिगड़ी। दोनों को रेस्क्यू टीम अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी कैमरे से आएगा सच -एसएसपी
बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों का कहना है कि अधिकारी अपनी व्यवस्था में व्यस्त रहे। अफसरों के परिवार के लोग छत पर बनी बालकनी में दर्शन कर रहे थे। ऊपरी मंजिल के गेट बंद कराए गए थे। 2 बजे मंगला आरती शुरू होने के बाद भीड़ बढ़ी जिससे लोग बेहोश होने लगे.
वहीं इस मामले पर मथुरा के SSP ने कहा है कि अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच होगी. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसमें वीआईपी दर्शन रिकॉर्ड हुआ होगा तो उसकी जांच होगी.
सीएम. गवर्नर ने व्यक्त किया शोक
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शोक व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों का ठीक से इलाज कराया जाए।