दिल्ली में मतदान के लिए हुए ख़ास इंतजाम…मेट्रो, डीटीसी की टाइमिंग में बदलाव का एलान
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. दिल्ली मेट्रो ने मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए सुबह 4 बजे से मेट्रो चलाने का एलान किया है वहीं दिल्ली में वोटिंग के लिए किस तरह की ख़ास तैयारियां की गई हैं, आइए जानते हैं
नई दिल्ली: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. अब तक पांच चरणों में चुनाव हो चुके हैं वहीं छठे चरण के लिए कल यानि 25 मई को दिल्ली समेत कई राज्यों में मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनावों के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने भी खास तैयारियां की हैं. चुनाव वाले दिन यानि 25 मई को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव के कारण मतदानकर्मियों को काफी सुविधा होगी वहीं डीटीसी और क्लस्टर बसों की सेवाएं भी सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएंगी.
दिल्ली में चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की व्यापक तैयारियां की गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति के मुताबिक दिल्ली के अलग अलग मतदान केंद्रों पर 1 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है वहीं सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं
चुनाव आयोग के मुताबिक, पूरे दिल्ली भर में 70 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो पूरी तरह से महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 47 डिग्री तक पहुंच रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से निर्धारित किया है ताकि लोग तेज धूप निकलने से पहले ही वोट डाल दें.
पोलिंग बूथों पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सुबह 5 बजे से ही अपनी ड्यूटी की जगहों पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरु हो जाएंगी ताकि मतदान केंद्रों तक चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारी समय से पहुंच सकें.
दिल्ली में कुल 1.52 करोड़ मतदाता है. इनमें से 82.12 लाख पुरुष और 69.80 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं 1228 थर्ड जेंडर के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दिल्ली में मतदान वाले दिन यानि 25 मई को सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिसों में छुट्टी का एलान किया गया है.
दिल्ली का रण…क्या कहते हैं सियासी समीकरण