राजधानी में बढ़ी पानी की परेशानी…पानी की बर्बादी पर चालान काटने की प्लानिंग
राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के इस दौर में कई इलाकों में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने इसके लिए हरियाणा सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगाया है वहीं पानी की बर्बादी करने वालों पर चालान काटने की प्लानिंग किस तरह से की जा रही है, आइए जानते हैं
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में अगर पानी का संकट उत्पन्न हो जाए तो इंसान कैसे जिएगा. जब राजधानी दिल्ली में पानी की परेशानी है तो दूर दराज के इलाकों में कितनी भयावह स्थिति होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
हरियाणा ने पानी पर रोक लगाई- आतिशी
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को दिल्ली में पानी के संकट के लिए ज़िम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 1 मई से हरियाणा ने पानी पर रोक लगाई हुई है और वहां की सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की पेरशानी आ रही है. जहां पहले रोज पानी की सप्लाई होती थी वहींं अब दो दिन में एक बार ही पानी आ रहा है. उधर आतिशी कह रही हैं कि दिल्ली जल बोर्ड टैंकर्स से पानी की सप्लाई कर रहे हैं लेकिन हरियाणा द्वारा पानी रोक दिए जाने के कारण राजधानी के कई इलाकों में समस्या उत्पन्न हो गई है. इस तरह से पानी के मुद्दे पर एक बार फिर दिल्ली और हरियाणा सरकार आमने सामने है.
पानी की बर्बादी करने वालों का कटेगा चालान
जल मंत्री के मुताबिक “जो बोरवेल पहले 7 घंटे काम करते थे, वे अब 14 घंटे तक काम कर रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकरों की संख्या भी बढ़ा दी है। जिन इलाकों में पहले जल की आपूर्ति दिन में दो बार की जाती है, वहां अब यह दिन में एक बार की जाएगी ताकि जल संकट वाले इलाकों में पानी की सप्लाई को सुनिश्चित किया जा सके.
दिल्ली सरकार राजधानी के सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति को बनाए रखने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जलमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उपायों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों तक पाइप से अपनी गाड़ियां नहीं धोएं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाके पानी की कमी है इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. उन्होंने लोगों से से पानी का समझदारी से प्रयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर पानी की बर्बादी करते हुए लोग पाए गए तो उनका चालान भी काटा जाएगा. इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.