पोल ऑफ पोल्स: अब तीसरी बार..बनेगी बीजेपी की सरकार…बड़ा सवाल..Exit Poll साबित होंगे Exact Poll?
पोल ऑफ पोल्स एक बार फिर इशारा कर रहे हैं कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. लगभग सारे पोल NDA को 360 से 400 सीट तो विपक्षी गठबंधन को 130 से 160 सीटें दे रहे हैं.
नई दिल्ली. देश में चुनावी संग्राम थम चुका है. सभी 6 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब सबको इंतज़ार 4 जून को है जब रिजल्ट आएंगे. आइए डालते हैं एक नज़र प्रमुख एग्जिट पोल्स पर
रिपब्लिक भारत और मेट्रिज का एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी नेटवर्क और मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 353 से 368 लोकसभा सीटें जीत सकता है जबकि इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिलने के आसार हैं वहीं अन्य को 43 से 48 सीटें मिल सकती है
दैनिक भास्कर का Exit Poll
देश के बड़े अख़बारों में शुमार दैनिक भास्कर के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें और जबकि अन्य को 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज नेशन का एक्जिट पोल
न्यूज नेशन चैनल के एक्जिट पोल में जो अनुमान लगाया है, उसके मुताबिक एनडीए को 342 से 378 सीटें, विपक्षी गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर का Exit Poll
एक अन्य न्यूज चैनल एबीपी न्यूज और सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, एनडीए के 353 से 383 सीटें, इंडिया गठबंधन के 152 से 182 सीटें और अन्य के 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का Exit Poll
वहीं India Today-Axis My India के सर्वे के मुताबिक एनडीए 361 से 401, इंडिया गठबंधन 131 से 166 और अन्य 8 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज 24- टुडेज़ चाणक्या का Exit Poll
एनडीए को 370 से 400 सीटें जीत सकता है वहीं इंडी गठबंधन को 107 से 120 तक मिल सकती है वहीं अन्य को 35 से 50 सीटें मिल सकती है.
पोल ऑफ पोल्स
अगर इन सभी पोल्स का औसत निकाला जाय तो साफ पता चलता है कि बीजेपी और एनडीए को 350 सीटें मिल रही है और मोदी एक बार फिर देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है वहीं विपक्षी गठबंधन सरकार बनाने का अब भी दावा कर रही है जबकि औसत पोल्स के मुताबिक विपक्ष को लगभग 150 सीटें मिल रही है जो बहुमत के आंकड़ें 272 से बहुत दूर है.
Exit Poll साबित होंगे Exact Poll..?
वैसे तो सभी पोल्स बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का इशारा कर रहे हैं लेकिन ये सब अनुमान है. सही आंकड़े तो चुनाव आयोग 4 जून को पेश करेगा तभी पता चल पाएगा कि Exit Poll, Exact Poll साबित हुए कि नहीं ?