जिम्बाब्वे में जय हो : टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में भी जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अपराजेय बढ़त
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में अपराजेय बढ़त बना ली है. आइए जानते हैं कि दूसरे वन डे मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन कैसा रहा?
राहुल फिर बने टॉस के बॉस
हरारे में एक बार फिर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान लोकेश राहुल ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय किया। उनके इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने फिर से सही साबित कर दिया।
शार्दुल और सिराज की सटीक गेंदबाजी
हरारे वन डे में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 38.1 ओवर में ऑल आउट कर दिया। जिंबाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नही लगा सका। टीम के लिए सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया और रेयान बर्ल ने 39 रन बनाए।
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए वहीं मोहम्मद सिराज ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी एक एक विकेट मिला ।
बल्लेबाजी में सैमसन ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने उतरे कप्तान लोकेश राहुल सिर्फ़ 1 रन ही बना सके। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33 – 33 रनों का योगदान दिया।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 43 रन जोड़ दिए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी के लिए संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
पिछले कुछ मैचों से भारत के लिए संजू सैमसंग का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस पारी के दम पर निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ेगा।
दौरे का आख़िरी मुकाबला रविवार को हरारे में ही खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले में अन्य युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी।
25 सालों से लगातार जीत रहा है भारत
1997 के बाद लगातार 7वीं बार जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज अपने नाम किया है। 25 सालों से जिंबाब्वे कभी भी भारत को सीरीज नही हरा सका है। इस दौरान भारत ने 1998, 2000, 2002, 2013, 2015, 2016 में हर बार जीत हासिल की है।