ओडिशा में पहली बार बनी BJP की सरकार… मोहन चरण माझी के साथ 2 डिप्टी CM बने इस बार
ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है. मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे. आइए जानते हैं कि पंच, शिक्षक से सीएम बने माझी का राजनीतिक सफर कैसा रहा?
भुवनेश्वर। ओडिशा में नई सरकार बन गई है. पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. बीजेपी ने आदिवासी नेता और 4 बार के विधायक मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री बनाया है.
पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री और केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जनता मैदान में राज्यपाल रबघुबर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्री शामिल हुए।
पहली बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है. इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए।