EMMC में कंटेंट मॉनिटर,ऑडिटर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
EMMC यानि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर में कंटेंट मॉनीटर, कंटेंट ऑडिटर,लॉजिस्टिक असिस्टैंट, एग्जुकेटिव असिस्टैंट जैसे कई पदोंं पर संविदा के आधार पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए क्या है योग्यता, अनुभव और कैसे करें अप्लाई, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. EMMC यानि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसकी स्थापना साल 2008 में की गई थी. इसका उद्देश्य टीवी चैनलों के कंटेंट पर नज़र रखना है और ये पता करना है कि ये चैनल निर्धारित नियमों और गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं या नहीं. किसी भी उल्लंघन के लिए इन चैनलों को मंत्रालय द्वारा नोटिस जारी किया जाता है. EMMC के लिए बेसिल की तरफ से रिक्रुटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
संस्थान– EMMC यानि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर
पद– कंटेंट ऑडिटर
पदों की संख्या– 7
योग्यता- जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- विजुअल मीडिया में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव या दूरदर्शन-आकाशवाणी से डिप्टी डायरेक्टर या न्यूज एडिटर के पद से रिटायर हुए अधिकारी भी आवेदन के पात्र होंगे.
पारिश्रमिक- 59760 रुपए प्रति माह
पद– सीनियर कंटेंट मॉनिटर
पदों की संख्या– 20
योग्यता- जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- विजुअल मीडिया में काम करने का कम से कम 2 साल का अनुभव या दूरदर्शन-आकाशवाणी से असिस्टैंट डायरेक्टर या न्यूज एडिटर के पद से रिटायर हुए अधिकारी भी आवेदन के पात्र होंगे.
पारिश्रमिक- 44,820 रुपए प्रति माह
पद– कंटेंट ऑडिटर
पदों की संख्या– 165. हिंदी- 55, अंग्रेजी- 55, असमिया- 3, बांग्ला- 5, गुजराती-5, मलयालम-5, उड़िया-5, कन्नड़-6, मराठी- 6, तमिल-6, तेलगू-6, पंजाबी-4, उर्दू-4
योग्यता- जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन या पीजी डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- विजुअल मीडिया में काम करने का कम से कम 1 साल का अनुभव या दूरदर्शन-आकाशवाणी से डिप्टी डायरेक्टर या न्यूज एडिटर के पद से रिटायर हुए अधिकारी भी आवेदन के पात्र होंगे.
पारिश्रमिक- 34, 362 रुपए प्रति माह
पद– मैसेंजर/प्यून
पदों की संख्या– 13
योग्यता- 8वीं पास
पारिश्रमिक- 19,279 रुपए प्रति माह
पद– एग्जुकेटिव असिस्टैंट
पदों की संख्या– 5
योग्यता- ग्रेजुएट और कंप्युटर की बेसिक नॉलेज
पारिश्रमिक- 23,082 रुपए प्रति माह
पद– लॉजिस्टिक असिस्टैंट
पदों की संख्या– 8
योग्यता- 12वीं पास, कंम्प्युटर की नॉलेज या एलडीसी और यूडीसी के पद से रिटायर्ड कर्मचारी भी अप्लाई कर सकते हैं
पारिश्रमिक- 19,279 रुपए प्रति माह
आवेदन कैसे करें- इन पदों पर 24 जून 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए बेसिल की वेबसाइट https://becilregistration.in/Login पर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.becil.com/uploads/vacancy/463EMMC13June24pdf-783a7a0c124cb9e98eb4d2604049d55b.pdf