‘सरफिरा’ का ट्रेलर लग रहा है बेहद दमदार…बॉक्स ऑफिस में छा जाएंगे अक्षय कुमार?
‘सरफिरा’ फिल्म साउथ के सुपर स्टार सूर्या की तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का हिंदी रीमेक है. इसका ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया छा गया है. बड़े मियां-छोटे मियां की असफलता के बाद अक्षय कुमार को एक सुपर हिट फिल्म का इंतजार है. ऐसे में क्या सिरफिरा बनकर बॉलीवुड में एक बार फिर छा पाएंगे 'खिलाड़ी' कुमार?
मुंबई. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म का नाम है ‘सरफिरा’. इस मूवी का ट्रेलर आद रिलीज हो गया है. फिल्म साउथ के सुपर स्टार सूर्या की तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का हिंदी रीमेक है. तमिल में रिलीज हुई ‘सोरारई पोटरू’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्म साबित हुई है.
‘सरफिरा’ ट्रेलर रिव्यु
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वीर म्हात्रे नाम के एक साधारण आदमी का रोल प्ले है. इस साधारण आदमी के सपने बहुत असाधारण है. वह केवल 1 रुपए में आम लोगों को हवाई यात्रा करवाना चाहता है.
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर है जिसका लक्ष्य कम आय वाले लोगों के लिए एयरलाइन बनाना है, इसके लिए उसके कई दुश्मन तैयार हो जाते हैं जो उसके खिलाफ साजिश रचते हैं
हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा कर सके, इसके लिए वीर म्हात्रे को कितना संघर्ष करना पड़ता है, ये ट्रेलर देखर समझ आता है. फिल्म में एक डॉयलाग है कि सपने ऐसे देखो कि लोग तुम्हें पागल कहें
अपने सपने को सच करने के लिए वे कर्ज में डूब जाता है. कई तरह के संघर्ष और साजिशों का सामना करने के बाद क्या अक्षय कुमार अपना सपना साकार कर पाएंगे, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी?
कौन हैं फिल्म के मुख्य कलाकार?
इस फिल्म में वीर म्हात्रे यानि अक्षय कुमार ही छाए हुए हैं. उनका साथ दिया है राधिका मदान ने जो फीमेल लीड में है. ट्रेलर में वे ज्यादा नहीं दिखाई दीं, उम्मीद है फिल्म में उनका अच्छा खासा रोल होगा
वहींं इस फिल्म में लंबे समय बाद परेश रावल विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में सीमा बिस्वास भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. वहीं ओरिजिनल फिल्म के हीरो सूर्या का भी इस फिल्म में कैमियो रोल है. इस फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा हैं.
फिल्म कब होगी रिलीज?
अक्षय कुमार की ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें.