देश
सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख का इलाज…केंद्र सरकार की नई योजना लांच
सड़क हादसे में हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है जिनमें से वे लोग भी है जिन्हें एक्सीडेंट के तुरंत बाद समय से इलाज नहीं मिल पाता ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पायलट प्रोग्राम के तहत एक योजना शुरू की है जिसमें बिना किसी प्रीमियम के 1.5 लाख तक का इलाज मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
नई दिल्ली. केंद्र सरकार अब इस तरह के मामलों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें सड़क हादसे के पीड़ित को 1.5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए एक पायलट प्रोग्राम तैयार किया है.
क्या है योजना?
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कैशलेस इलाज वाले इस पायलट प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत किसी भी तरह के सड़क हादसे में घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. घायलों को 1.5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज मिलेगा।
पीड़ित को इसके तहत 7 दिनों तक कैशलेस इलाज दिया जाएगा। योजना के मुताबिक, इस योजना के तहत घायलों को शुरुआती एक घंटे के अंदर इलाज मिलेगा जिससे उसकी जान बचाई जा सके।
इस योजना के तहत सड़कों पर होने वाले हर तरह के छोटे बड़े एक्सीडेंट को कवर किया गया है। इसके लिए किसी तरह का प्रीमियम नहीं लगेगा. घायलों के इलाज का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनियों देंगी।
घायलों का इलाज करने के बाद अस्पताल को इलाज की रकम मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड के जरिए वापस दी जाएगी। दरअसल इंश्योरेंस कंपनियां गाड़ी मालिक से जो प्रीमियम लेती हैं उसी में से ये प्रीमियम इन्क्लूड होगा. सड़क हादसे में घायलों को 1.5 लाख रुपए तक का इलाज मिलेगा. इससे एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या में कमी आएगी
पायलट प्रोजक्ट चंडीगढ़ में लागू
फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजक्ट के तौर पर चंडीगढ़ में लागू किया गया है. इस योजना के रिजल्ट को देखने के बाद में इसे देशभर में लागू किया जाएगा। इस पायलट प्रोग्राम को पुलिस, अस्पतालों और स्टेट हेल्थ एजेंसी के साथ मिलकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी लागू करेगी।