NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन…अब इस डेट को होगा UGC NET का एग्जामिनेशन
NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जुलाई के बाद होने वाले एग्जाम्स का कैलेंडर जारी कर दिया है. हाल ही में रद्द किए गए UGC NET का एग्जाम अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑन-लाइन मोड में होगा.
नई दिल्ली. NTA लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. नीट परीक्षा का मामला हो या नेट परीक्षा का, एनटीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. केंद्र सरकार ने हाल ही में एनटीए के हेड को हटा दिया था.
कब होगा UGC NET की परीक्षा?
UGC NET में धांधली की आशंका को देखते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस परीक्षा को लेकर नई तारीखों का एलान कर दिया है.
एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबकि, UGC NET परीक्षा का 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी. ये परीक्षा ऑन-लाइन मोड यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में होगी. इस बार एनटीए ने नए सिरे से गाइडलाइन तय की ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता नहीं होने पाए.
कब होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम?
एनटीए के मुताबिक जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट की अब 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक सीबीटी मोड में होगी. वहीं एनसीईटी (नेशनल कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा 10 जुलाई को होगी. .ये परीक्षा 4 साल के इंट्रीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम के तहत सरकारी संस्थानों में एडमिशन मिलता है.
इसके साथ ही एनटीए ने जानकारी दी है कि अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) 2024 का आयोजन पहले से निर्धारित तारीख 6 जुलाई को ही होगा.
नीट मुद्दे पर जारी है छात्रों का प्रदर्शन
उधर देशभर में नीट मु्ददे पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है लेकिन एनटीए की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशयल नोटिफिकेशन नहीं आया है कि नीट परीक्षा को रद्द किया जाएगा या नहीं वहीं ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है तो सीबीआई भी जांच कर रही है.
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है वहीं इस मामले के तार बिहार से लेकर गुजरात तक और देश के अन्य हिस्सों से जुड़े हुए है.