T20 World Cup चैंपियन बनी टीम इंडिया…धड़कने बढ़ाने वाले मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
T20 World Cup की ट्रॉफी भारत के हाथ 17 साल बाद लगी है. धड़कने बढ़ाने वाले इस मैच का माहौल ऐसा बना कि फैंस कभी तनाव में आते तो कभी दबाव में आते. आखिरी ओवर में जीत सुनिश्चित हुई. इस मैच में कैप्टन रोहित तो नहीं चले लेकिन उनकी रणनीति सफल रही वहीं कोहली का बल्ला खूब चला, अक्षर पटेल ने शानदार खेला, सूर्या भी खूब चमके, बुमराह ने तो धमाल किया. कुल मिलाकर पूरी टीम चैंपियन की तरह खेली. पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए 140 करोड़ लोगों के दिलों को जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है.
बारबाडोस. भारत ने क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर इतिहास रच दिया. पूरे देश में जीत की दिवाली मनाई गई। रोहित शर्मा की रणनीति ने साउथ अफ्रीका के हाथों से ट्रॉफी छीन ली.
17 साल बाद, भारत ने रचा इतिहास
भारत ने पहले बैटिंग चुनी थी। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही क्योंकि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट बहुत जल्दी गिर गए फिर कोहली ने कमाल की बैटिंग की.
विराट कोहली ने समझदारी से खेलते हुए 72 रन बनाए और उनका साथ अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया. उन्होंने 47 रनों की शानदारी पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने भी बहुत तेजी से 27 रन बनाए. इस तरह से भारत का स्कोर 176 तक पहुंच पाया।
मैच के दौरान कई बार ऐसे पल आए कि लगा अब वर्ल्ड कप भारत के हाथ से गया लेकिन मैच के आखिर में सूर्यकुमार यादव ने मिलर का शानदार कैच पकड़कर जीत की पटकथा लिख दी. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. रोहित की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.
पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द सीरिज बने तो वहीं फाइनल मैच में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने. जीत के बाद विराट ने एलान किया कि अब वे टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले रहे हैं. ये मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है.