SSC ने निकाली 17 हज़ार पदों के लिए वैकेंसी…ग्रेजुएट छात्र ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
SSC यानि स्टॉफ सिलेक्शन बोर्ड ने CGL यानि कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती की जाती है. आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करना है?
नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. जो छात्र ग्रेजुएट हैं वे कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
क्या है शैक्षिक योग्यता?
सामान्य पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए वहीं जो छात्र सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ साथ सीए/सीएस/एमबीए/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/कॉमर्स में मास्टर्स/बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
वहीं जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए, 12वीं क्लास मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए वहीं किसी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएट भी होना चाहिए. जो छात्र ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है, वह भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है आयु सीमा?
नोटिफिकेशन के मुताबिक आयु सीमा 18 से 32 साल है।
कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
SSC CGL भर्ती के तहत कई विभागों में करीब 17 हजार से भी ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 24 जून से शुरू हो गया है. ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 जुलाई है. इसके लिए http://ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए ऑन-लाइन अप्लाई करना है. इसके लिए सबसे पहले SSC की वेबसाइट पर जाइए फिर CGL लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें. लॉग इन और पॉसवर्ड सेट करें फिर जो फॉर्म खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी भरें और 100 रु. एग्जाम फीस डेबिट-क्रेडिट या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें. भरा हुआ फॉर्म डॉउनलोड करके रख लें. फॉर्म में किसी भी तरह का करेक्शन करने के लिए विंडो 10 और 11 अगस्त को खुलेगी.
कितने स्तर पर होगी परीक्षा?