NCERT में असिस्टैंट एडिटर समेत इन पदों के लिए निकली वैकेंसी….80 हज़ार होगी सैलरी
NCERT के पब्लिकेशन डिविजन में असिस्टैंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर जैसे पदों के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर वैकेंसी निकली है. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता है और उसके अनुसार वेतन है. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए कब होंगे वॉक-इन इंटरव्यु ?
नई दिल्ली. एनसीईआरटी यानि नेशनल काउंसिल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की स्थापना 1961 में हुई थी. प्रकाशन प्रभाग, एनसीईआरटी असिस्टैंट एडिटर यानि सहायक संपादक, प्रूफरीडर और डीटीपी ऑपरेटरों के पदों पर नियुक्ति के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, कौशल परीक्षा यानि स्किल टेस्ट, वॉक-इन इंटरव्यु का आयोजन करेगा।
पद- असिस्टैंट एडिटर
पदों की संख्या- 45 (हिंदी के लिए 19, अंग्रेजी में 24 और उर्दू भाषा के लिए 2 पद हैं.)
योग्यता– किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री और जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन या बुक पब्लिशिंग में पीजी डिप्लोमाया मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.
एज लिमिट- अधिकतम 50 साल
एक्सपीरियंस- बुक पब्लिकेशन, प्रोडक्शन और प्रिंटिंग टॉयपोग्राफी में 5 साल का अनुभव होना चाहिए
इंटरव्यु की तारीख– 22 जुलाई को रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, स्किल टेस्ट और इंटरव्यु 24 जुलाई को होंगे
सैलरी- 80 हज़ार
पद- प्रूफ रीडर
पदों की संख्या- 17 (हिंदी के लिए 6, अंग्रेजी में 8 और उर्दू भाषा के लिए 3 पदों की रिक्तियां हैं
एज लिमिट- अधिकतम 42 साल
योग्यता– हिंदी या अंग्रेजी या उर्दू एक मुख्य विषय के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए
एक्सपीरियंस- किसी भी प्रिंटिंग संस्थान में प्रूफ रीडर या कॉपी एडिटर के तौर पर कम से कम 1 साल का अनुभव
इंटरव्यु की तारीख– रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 22 जुलाई को , स्किल टेस्ट और इंटरव्यु 25 जुलाई को होंगे
सैलरी- 37 हज़ार
पद- डीटीपी ऑपरेटर
पदों की संख्या- 28 (हिंदी और अंग्रेजी के लिए 8 और उर्दू भाषा के लिए 7 पदों की रिक्तियां हैं.
योग्यता–किसी भी विषय में ग्रेजुएट और डीटीपी पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा, पेजमेकर, फोटोशॉप और इन-डिजाइन सॉफ्टवेयर की नॉलेज होनी चाहिए वहीं हिंदी-अंग्रेजी की टायपिंग स्किल्स भी आनी चाहिए.
एज लिमिट- अधिकतम 45 साल
एक्सपीरियंस- किसी भी संस्थान में डीटीपी ऑपरेटर के तौर पर कम से कम 3 साल का अनुभव
इंटरव्यु की तारीख– रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 23 जुलाई को , स्किल टेस्ट और इंटरव्यु 27-28 जुलाई को होंगे
सैलरी- 50 हज़ार
आफिशियल लिंक- ज्यादा जानकारी और एपलीकेशन फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें